Home » Arka Jain University : ऑप्टोमेट्री के छात्रों ने आधुनिक आई केयर तकनीकों की बारीकियों को समझा

Arka Jain University : ऑप्टोमेट्री के छात्रों ने आधुनिक आई केयर तकनीकों की बारीकियों को समझा

- विभाग के छात्रों को कराया गया भुवनेश्वर स्थित एलवी प्रसाद आई इंस्टिट्यूट का शैक्षणिक भ्रमण।

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : अरका जैन यूनिवर्सिटी के ऑप्टोमेट्री विभाग के छात्रों ने हाल ही में भुवनेश्वर स्थित एलवी प्रसाद आई इंस्टिट्यूट का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को आई केयर क्षेत्र की आधुनिक तकनीकों, नवाचारों और उपचार प्रक्रियाओं से अवगत कराना था, ताकि वे एकेडमिक ज्ञान और प्रैक्टिकल अनुभव के बीच के अंतर को कम कर सकें।

नवीनतम तकनीकों और शोधों से मिली जानकारी

भ्रमण के दौरान छात्रों को आई केयर में हो रहे लेटेस्ट रिसर्च और एडवांस ट्रीटमेंट प्रोसीजर की जानकारी दी गई। इसमें स्पेशलाइज्ड डिपार्टमेंट विजिट, मेडिकल एक्सपर्ट्स के साथ इंटरैक्शन और पेशेंट केयर तकनीकों पर विशेष सत्र शामिल थे।

शिक्षकों और विशेषज्ञों का मार्गदर्शन

ऑप्टोमेट्री विभागाध्यक्ष प्रो. सर्बोजित गोस्वामी ने बताया कि ऐसे शैक्षणिक दौरों से छात्रों को न केवल व्यावहारिक अनुभव मिलता है, बल्कि उनकी पेशेवर दक्षता भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि वास्तविक चिकित्सा परिदृश्यों से अवगत होने से छात्रों का आत्मविश्वास और कौशल बेहतर होता है।

एलवी प्रसाद आई इंस्टिट्यूट, भुवनेश्वर के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. श्रीकांत साहू ने छात्रों को आई केयर इंडस्ट्री में हो रहे लेटेस्ट इनोवेशन और रिसर्च की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान इंटरडिसिप्लिनरी आई केयर के महत्व पर भी चर्चा हुई, जिससे छात्रों को मेडिकल साइंस की विभिन्न शाखाओं की परस्पर निर्भरता को समझने का अवसर मिला।

भविष्य में भी जारी रहेगा शैक्षणिक भ्रमण

इस शैक्षणिक भ्रमण का नेतृत्व प्रो. सर्बोजित गोस्वामी और भावना कुमारी ने किया। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक दौरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि छात्रों को वास्तविक चिकित्सा प्रक्रियाओं की समझ बढ़ने के साथ ही उन्हें व्यावहारिक अनुभव मिलता रहे।

व्यावहारिक शिक्षा पर जोर : कुलसचिव

अरका जैन यूनिवर्सिटी के निदेशक सह कुलसचिव डॉ. अमित श्रीवास्तव ने कहा कि यूनिवर्सिटी अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। यह शैक्षणिक भ्रमण छात्रों को पेशेवर रूप से सशक्त बनाने और उन्हें वैश्विक स्तर की चिकित्सा तकनीकों से परिचित कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles