Jamshedpur : जमशेदपुर के पोटका थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्दीपोखर के पास स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर सोमवार सुबह करीब 9 बजे हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल दिया। तीन की संख्या में पहुंचे इन अपराधियों के हाथों में पिस्तौल थी। मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए लुटेरों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी को पिस्तौल दिखाकर डराया और करीब 30 हजार रुपये नकद लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी आसानी से मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पोटका पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि पूरी वारदात पेट्रोल पंप में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसकी मदद से पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी है। हालांकि अभी तक किसी भी अपराधी की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के थानों से भी संपर्क किया है और ओडिशा की ओर भागने की आशंका के आधार पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि CCTV footage और स्थानीय सूचना के आधार पर जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। क्षेत्र में इस तरह की वारदात ने लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है।