सेंट्रल डेस्क : केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं वो एलजी हाउस से निकल चुके है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को ब्रीफ नहीं किया। वह हाथ जोड़ कर मुख्यमंत्री आवास के तरफ बढ़ गए है।
वहीं आप नेता आतिशी, जो वर्तमान में दिल्ली में शिक्षा मंत्री के रूप में कार्यरत हैं, वो केजरीवाल के पद छोड़ने के बाद शीर्ष पद संभालेंगी। केजरीवाल,जिन्हें शुक्रवार को दिल्ली शराब पुलिस मामले में जमानत दी गई थी, उन्होंने घोषणा की थी कि जब तक उनकी पार्टी आगामी राज्य चुनावों में फिर से नहीं चुनी जाती, तब तक वह शीर्ष पद पर नहीं लौटेंगे।
LG कार्यालय पहुंच, उपराज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
केजरीवाल और उनके साथ कुछ शीर्ष नेताओं के साथ एलजी ऑफिस पहुंचकर उपराज्यपाल को इस्तीफा सौपा केजरीवाल और साथ ही इसके बाद एलजी को बताया कि जो नया सीएम है या जो विधायक दल का नेता है जो है वो आतिशी को चुना गया है और यही पत्र फिर एलजी को दे दी जाएगी।
शपथ ग्रहण समारोह की तिथि की जाए सुनिश्चित
वहीं इसके बाद एलजी को कहा जायेगा की अब जब इस्तीफा दे दिया गया है तो आप मुख्यमंत्री पद के लिए आतिशी के शपथ ग्रहण समारोह की तिथि बता दिया जाए। वहीं ये रिकमेंडेशन पहले एमएचए जायेगा। वही फिर एमएचए से होते हुए ये राष्ट्रपति भवन जायेगा और फिर इसकी मंजूरी वापस एलजी हाउस आयेगी। वहीं ये सब में एक से दो दिन का समय लग सकता है। संभावना ये भी है की तब तक मुख्यमंत्री पद के सीएम के तौर पर अरविंद केजरीवाल ही नजर आएंगे।
केजरीवाल पर लगाए गए आरोप गलत- आतिशी
वहीं आतिशी ने नई सरकार बनाने का दावा किया पेश। साथ ही इसके आतिशी ने ये भी कहा की केजरीवाल पर लगाए गए है गलत आरोप। साथ ही उन्होंने ये भी कहा की आगामी चुनाव में अरविंद केजरीवाल को ही एक बार फिर से चुना जाएगा।