सेंट्रल डेस्क। Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के उद्घाटन मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से करारी शिकस्त दी है। मुल्तान में खेले गए एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने नेपाल को 343 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया।
Asia Cup 2023 : अच्छी नहीं रही पाकिस्तान की शुरुआत
इससे पहले, जब पाकिस्तान ने अपनी पारी शुरू की तो सलामी बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन लौट गए, फखर जमान 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि इमामुल हक 5 रन बनाकर रन आउट हुए। रिजवान 44 रन बनाकर आउट हुए, तो उनके बाद आए आगा सलमान 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इस मौके पर आए बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने कप्तान का साथ दिया, बाबर आजम 151 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हुए, जबकि इफ्तिखार अहमद 71 गेंदों पर 109 रनों की आक्रामक पारी खेलकर नाबाद रहे। पाकिस्तान टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 342 रन बनाए।
पाकिस्तान की अपने घर में रिकॉर्ड जीत
पाकिस्तान की यह अपने घर में रनों के लिहाज से वनडे फॉर्मेट में अपनी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने 18 साल पहले इंग्लैंड को कराची वनडे में 165 रनों के अंतर से हराया था। अब बाबर की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। कराची वनडे 15 दिसंबर 2005 को हुआ था।
ओवरऑल वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान की यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है। पाकिस्तानी टीम ने वनडे में अपनी सबसे बड़ी जीत 18 अगस्त 2016 को आयरलैंड के खिलाफ डबलिन वनडे में दर्ज की थी। तब पाकिस्तान ने आयरलैंड को उसी के घर में 255 रनों के अंतर से हराया था।
रनों की मामले में वनडे में पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत
255 रन vs आयरलैंड, 2016
244 रन vs जिम्बाब्वे, 2018
238 रन vs नेपाल, 2023
233 रन vs बांग्लादेश, 2000
READ ALSO : एशियाई हॉकी 5 विश्व कप क्वालीफायर में भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड को 5-4 से हराया