Asian Games 2023: एशियन गेम्स का आगाज रंगारंग अंदाज में हो चुका है। वहीं भारत के लिए 24 सितंबर का दिन यादगार साबित हो रहा है। एक तरफ क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो रही है। दूसरी तरफ भारत के नाम चांदी का तमगा आ चुका है। महिलाओं की शूटिंग प्रतिस्पर्धा में भी भारत के खाते में पहला सिल्वर मेडल आया। वहीं, भारत ने पुरुष लाइट वेट कंपटीशन में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। उधर क्रिकेट में भी भारत ने बांग्लादेश की हाल भी पतली कर दी है।
इन इवेंट्स में मिले मेडल
जानकारी दें कि एशियन गेम्स के उद्घाटन समारोह के बाद पहले निशानेबाजी की भी कई प्रतिस्पर्धाएं हुईं। भारतीय निशानेबाजों के लिए यह दिन बेहतर रहा।आज निशानेबाजी में भारत के लिए पहले चांदी का खिताब महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट मिला। वहीं दूसरा सिल्वर मेडल स्कल में जीता, जहां लाइटवेट कैटेगरी में भारतीय पुरुषों ने अपनी कामयाबी का परचम लहराया।
निशानेबाजी में भारत ने जीता पहला मेडल
भारत की मेडल टैली का खाता एशियन गेम्स 2023 में निशानेबाजी के खेल से खुला। यहां भारत की रमिता, मेहुली और आशी ने मिलकर महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में रजत पदक अपने नाम किया। तीनों ने मिलकर 1886 अंक स्कोर किया, जिसमें रमिता ने 631.9 पॉइंट हासिल किए। मेहुली ने 630.8 का स्कोर किया वहीं आशी ने 623.3 अंक बटोरे।
रोइंग में भारत ने जीता दूसरा मेडल
निशानेबाजी में सिल्वर मेडल जीते अभी कुछ ही वक्त बीता था कि हिंदुस्तान को जश्न मनाने का एक और मौका रोइंग में मिला। यहां पुरुषों की लाइटवेट कैटेगरी में भारत के अर्जुन सिंह और जट सिंह ने 6:28:18 का समय निकालकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस इवेंट का गोल्ड मेडल चीन के नाम रहा।
रोइंग में एक नहीं जीते 3 मेडल
लेकिन, अगर आप सोच रहे हैं कि भारत की मेडल जीतने का सिलसिला रोइंग में यहीं थम गया तो आप गलत हैं। क्योंकि इसके बाद उसने दो और मेडल रोइंग में अपने नाम किए। भारत के लिए लेख राम और बाबू लाल यादव ने रोइंग के मेंस पेयर इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं इसी खेल के पुरुषों के इवेंट में भी सिल्वर मेडल नाम किया। भारत यहां चीन से सिर्फ 2.84 सेकंड से पीछे रहा।
READ ALSO: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणासी के दौरे पर: मिलेगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का तोहफा