लोहरदगा : रामगढ़ के पतरातू थाना अंतर्गत डाडीडीह शाहीटांड़ विगत 17 जुलाई की रात कुख्यात अमन साव के गुर्गों को गिरफ्तार करने के लिए गए हुए एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार और दरोगा सोनू कुमार साव को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने के बाद मौके से फरार अमन साहू के कुख्यात शूटर बॉबी साव को लोहरदगा से एटीएस की टीम ने धर दबोचा है।
रामगढ़ जिला के पतरातू थाना क्षेत्र के टेरपा गांव निवासी कोलेश्वर साहू का पुत्र बॉबी साव को गिरफ्तार करने के बाद एटीएस की टीम अपने साथ ले गई है। एटीएस की टीम के साथ पतरातू थाना की पुलिस भी थी।
बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद बॉबी साहू अपनी पत्नी बिनीता के साथ लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के भौरों गांव स्थित अपने फूफा ससुर शिशिर प्रजापति के घर मंगलवार की रात आया था।
शिशिर प्रजापति झारखंड पुलिस में आरक्षी चालक के पद पर कार्यरत है। इसी बीच एटीएस की टीम को भनक मिली की बॉबी साव लोहरदगा के घरों में छुप कर बैठा हुआ है। जिसके बाद बॉबी साव को पकड़ने के लिए एटीएस और पतरातू थाना की पुलिस लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र के भौंरो गांव पहुंची।
READ ALSO : Jharkhand Breaking: लोहरदगा में भाकपा माओवादी के चार हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
उस वक्त घर में शिशिर की पत्नी, बेटी और बेटा मौजूद थे। एटीएस की टीम ने बॉबी को गिरफ्तार कर अपने साथ रांची ले गई है। इसके बाद बुधवार की सुबह बॉबी की पत्नी वापस अपने घर चली गई। शिशिर प्रजापति फिलहाल रांची परिवहन कार्यालय में चालक के पद पर प्रतिनियुक्त है।
भौंरो गांव से बॉबी की गिरफ्तारी के बाद तरह-तरह की चर्चा हो रही है। शिशिर प्रजापति का पूरा परिवार सहमा हुआ है। इस मामले में पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी कुछ कहने से बच रहे हैं। सूत्रों की माने तो शिशिर प्रजापति को निलंबित कर दिया गया है हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।