बेंगलुरु: औरंगजेब को लेकर उठे विवाद पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा धर्म से संबंधित नहीं है, बल्कि यह भारत के इतिहास और संस्कृति से जुड़ा है। होसबोले ने बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए कहा, “क्या हम किसी ऐसे व्यक्ति को आइकॉन बनाएंगे, जो भारत की संस्कृति के खिलाफ था? या हम उन लोगों के साथ जाएंगे जिन्होंने इस भूमि की परंपराओं का पालन किया?”
उन्होंने औरंगजेब के बारे में आगे कहा कि, “दिल्ली में एक समय ‘औरंगजेब रोड’थी , जिसे अब ‘अब्दुल कलाम रोड’ कर दिया गया है। इसके पीछे कुछ कारण थे। औरंगजेब के भाई दारा शिकोह को कभी हीरो नहीं बनाया गया, जबकि गंगा-जमुनी तहजीब की बात करने वालों ने कभी दारा शिकोह को आगे लाने के बारे में नहीं सोचा।”
होसबोले ने यह भी कहा कि अगर हम आजादी की लड़ाई की बात करें, तो यह सिर्फ अंग्रेजों के खिलाफ नहीं, बल्कि उनसे पहले के आक्रमणकारियों के खिलाफ भी थी। उन्होंने कहा “महाराणा प्रताप का संघर्ष भी आजादी की लड़ाई था। आक्रमणकारी मानसिकता वाले लोग देश के लिए खतरा होते हैं,”।
वहीं, वक्फ विधेयक 2024 पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने वक्फ के लिए एक आयोग बनाया है और अब तक जो भी हुआ है वह सही दिशा में है।
Read also Jamshedpur Homes : मकान बनाने के लिए पैसे नहीं हैं तो मत घबराएं, मानगो नगर निगम आएं