Home » कल से देश में कारें हो जाएंगी महंगी, जानिए किस ब्रांड की कितनी बढ़ेगी कीमत

कल से देश में कारें हो जाएंगी महंगी, जानिए किस ब्रांड की कितनी बढ़ेगी कीमत

by Rakesh Pandey
Cars Price hike
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्‍ली। Cars Price hike: भारतीय बाजार में हैचबैक, एमपीवी और एसयूवी सेगमेंट में कई बेहतरीन कारों को ऑफर करने वाली कंपनी Toyota ने घोषणा की है कि वह जल्‍द ही अपने पोर्टफोलियो में मौजूद वाहनों की कीमत बढ़ाएगी। कंपनी की ओर से एक अप्रैल से वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी (Price Hike) की जाएगी।

(Cars Price hike) Toyota करेगी प्राइस हाइक

जापान की वाहन निर्माता टोयोटा की ओर से भारतीय बाजार में एक अप्रैल 2024 से अपने पोर्टफोलियो में मौजूद कार, एमपीवी और एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी की जाएगी। टोयोटा ने कीमतों में बढ़ोतरी की जानकारी देने के साथ यह भी बताया है कि ऐसा इनपुट कॉस्‍ट में बढ़ोतरी और ऑपरेशनल खर्चों के कारण किया जा रहा है।

Toyota Kirloskar Motor ने अनाउंसमेंट की है कि वो 1 अप्रैल से गाड़ियों के दाम में 1 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी। ये प्राइस हैक टोयोटा के चुनिंदा मॉडल्स पर लागू की जा सकती है।

होंडा और किआ ने भी कीमत बढ़ाने का लिया निर्णय

टोयोटा के साथ होंडा और किआ ने अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। नए वित्‍तीय वर्ष की शुरुआत में कीमतों को बढ़ाने की तैयारी कर ली गई है। हालांकि, होंडा के तरफ से आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अप्रैल से कीमतों को बढ़ाया जाएगा। फिलहाल, कंपनी भारत में होंडा सिटी, अमेज और एलीवेट को ऑफर करती है। कंपनियों ने कीमत बढ़ाने के पीछे इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशनल खर्चे बढ़ने का हवाला दिया है।

किआ की कारों के दाम 3 प्रतिशत तक बढ़ेंगे

किआ मोटर्स ने अनाउंसमेंट की है कि कंपनी अपने कुछ पॉपुलर मॉडल्स जैसे कि सॉनेट, सेल्टॉस और कैरेंस की कीमतें बढ़ाएगी। किआ की कारों के दाम लगभग 3 प्रतिशत तक बढ़ाए जा सकते हैं। टोयोटा की तरह ही किआ की ओर से भी जानकारी दी गई है कि वह कीमतों में बढ़ोतरी इसलिए कर रही है क्‍योंकि इनपुट कॉस्‍ट और कच्‍चे माल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। फिलहाल कंपनी भारत में सोनेट, सेल्‍टॉस, कैरेंस और ईवी6 को ऑफर करती है।

READ ALSO: पशुपति पारस बनेंगे राज्यपाल और उनके बेटे बिहार सरकार में मंत्री, भाजपा के साथ बनी सहमति

Related Articles