Home » टाटा मोटर्स ने लॉन्च की DARK सीरीज, देखें ब्लैक नेक्सॉन, हैरियर, सफारी व नेक्सॉन ईवी के दाम

टाटा मोटर्स ने लॉन्च की DARK सीरीज, देखें ब्लैक नेक्सॉन, हैरियर, सफारी व नेक्सॉन ईवी के दाम

by The Photon News Desk
Tata Motors Dark Editions
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

टेक्नोलोजी डेस्क: Tata Motors Dark Editions: टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों के डार्क एडिशन की लॉन्चिंग कर दी है। इन डार्क एडीशन्स में SUV रेंज वाली गाड़ियों को शामिल किया गया है। कंपनी ने नेक्सन, नेक्सन ईवी, सफारी और हैरियर के डार्क एडीशन को लॉन्च किया है। साथ ही इन मॉडल्स की कीमतों के बारे में भी कंपनी ने जानकारी दे दी है। टाटा मोटर्स के इन डार्क एडिशन की कीमत 11.45 लाख रुपये से शुरू है।

Tata Motors Dark Editions : टाटा नेक्सन: एक चार्जिंग में 465 किलोमीटर

टाटा नेक्सन का डार्क एडिशन टॉप-स्पेक एंपावर्ड+ एलआर ट्रिम बेस्ड है। इस कार में 40.5kWh की बैटरी को जोड़ा गया है, जिससे टाटा नेक्सन एक बार की चार्जिंग में 465 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इस एसयूवी की सीट को ब्लैक कलर की मजबूत लेदरेट से बनाकर डिजाइन किया गया है।

एसओएस का कॉलिंग फंक्शन की सुविधा

इस गाड़ी में एसओएस (SOS) का कॉलिंग फंक्शन भी दिया गया है। इससे आपात स्थिति में तुरत मदद मांगी जा सकती है। साथ ही डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल में मैप व्यू को भी जोड़ा गया है। इस एसयूवी में ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है कि इसे व्हीकल और व्हीकल और व्हीकल टू लोड दोनों तरह से चार्ज किया जा सकता है।

ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के लिए टच पैनल

टाटा नेक्सन के डार्क एडिशन में पावरट्रेन के दो ऑप्शन दिए गए हैं। जिसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन शामिल हैं। इस एसयूवी में वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है। साथ ही ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के लिए टच पैनल भी दिया गया है।

हैरियर के डार्क एडीशन की कीमत 19.99 लाख रुपये से

वही Tata Motors की गाड़ी हैरियर के डार्क एडीशन के लिए टाटा ने कीमत की शुरुआत 19.99 लाख रुपये से की है। वही टाटा सफारी के डार्क एडीशन की कीमत 20.69 लाख रुपये से शुरू है। टाटा मोटर्स की ओर से कई अन्य मॉडल्स के दामों की जानकारी भी दे दी गई है।

READ ALSO : Skoda Compact SUV: बाजार में आते ही बटोर रही सुर्खियां, जानिए इसके बारे में

Related Articles