नई दिल्ली। Aviation Hub: भारत को एविएशन हब बनाने के क्षेत्र में तेजी से कार्य चल रहे हैं। अगले तीन माह में 14 एयरपोर्ट टर्मिनलों का उद्घाटन होगा। वहीं, 2024 में कुल 9800 करोड़ रुपये की लागत से 21 शहरों में नए हवाई अड्डे या फिर नए टर्मिनल बनाए जाएंगे। उक्त बातें देश के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक साक्षात्कार के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्पष्ट निर्देश है कि देश के उड्डयन क्षेत्र की पहुंच ज्यादा से ज्यादा आम आदमी तक ले जाना है। आने वाले दिनों में यह कार्य और तेज होगा। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डों का विस्तारीकरण कर देश को Aviation Hub के रूप में विकसित करेंगे।
Aviation Hub : पीएम करेंगे अयोध्या में एयरपोर्ट का उद्घाटन
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि तीन माह में ही 14 नए एयरपोर्ट टर्मिनलों का उद्घाटन होगा। अयोध्या में नए एयरपोर्ट का उद्घाटन एक दिन बाद ही पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे।
सिर्फ उत्तर प्रदेश को पांच नए एयरपोर्ट हम देने जा रहे हैं। ये एयरपोर्ट मुरादाबाद, आजमगढ़, अलीगढ़, श्रावस्ती और चित्रकूट में होंगे। उन्होंने कहा कि हम यह भी ध्यान रख रहे हैं कि रिकार्ड समय में देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट का निर्माण हो। इससे हम Aviation Hub बनेंगे।
वर्ष 2030 तक देश में 200 एयरपोर्ट होगी
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अभी देश में लगभग 150 एयरपोर्ट हैं, जिनकी संख्या 2030 तक 200 के करीब हो जाएगी। पूरे देश में हवाई अड्डों का बहुत ही विशाल नेटवर्क स्थापित होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस एविएशन सेक्टर की ढांचागत सुविधाओं को बढ़ाने पर है।
आज भारत में जितनी कंपनियां नए हवाई जहाज खरीदने का आर्डर दे रही हैं, वैसा आर्डर किसी और देश में नहीं दिया जा रहा। एयर इंडिया ने 470 विमानों का, इंडिगो ने 500 विमानों का आर्डर दिया है।
Aviation Hub : वर्ष 2014 में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या छह करोड़ थी
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वर्ष 2014 में देश में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या छह करोड़ थी जो कोरोना महामारी से पहले 14.5 करोड़ पहुंच गई थी। इस साल हम 15 करोड़ यात्रियों की संख्या( Aviation Hub) पार कर जाएंगे। उन्होंने कहा कि मझोले व छोटे आकार के शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ने की योजना के तहत 76 एयरपोर्टों पर हवाई सेवाओं की शुरुआत हुई।
READ ALSO : बिहार की नीना सिंह बनीं CISF की पहली महिला DG, जानिए इनके बारे में