108
राउरकेला : जिले के रेलवे स्टेशन से उदितनगर राउरकेला जेएलसी कार्यालय तक साेमवार काे बाल श्रम उन्मूलन के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें जुलूस में जेएलसी, डीएलओ, एएलओ राउरकेला और सुंदरगढ़, चाइल्ड लाइन, सीडब्ल्यूसी, सीडीपीओ, एनजीओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पुलिस कर्मी और जेएलसी के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस दाैरान लाेगाें से अपिल की गयी कि वे बाल श्रम का प्रयाेग अपने किसी भी कार्य के लिए न करें।

