Home » जमशेदपुर में ऑपरेशन प्रहार के तहत आजादनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजा तस्कर गिरफ्तार

जमशेदपुर में ऑपरेशन प्रहार के तहत आजादनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजा तस्कर गिरफ्तार

तलाशी के दौरान उसके पास से 41 पुड़िया गांजा, जिसका कुल वजन लगभग 301.31 ग्राम है, और 1700 रुपये नकद बरामद किए गए।

by Reeta Rai Sagar
Operation Prahar
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के आजादनगर थाना अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एसएसपी के निर्देश पर अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में डीएसपी पटमदा के नेतृत्व में गठित टीम को 22 दिसंबर की शाम करीब छह बजे सूचना मिली कि पारडीह-तामोलिया लिंक रोड पर सिटी इन होटल के पास एक व्यक्ति गांजा बेच रहा है।

इसके बाद विशेष छापामारी दल आजादनगर थाना क्षेत्र के पारडीह तामोलिया लिंक रोड स्थित सिटी इन होटल के पास पहुंचा। गुप्त सूचना के आधार पर बताए गए हुलिये के अनुसार एक संदिग्ध व्यक्ति को दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मंटू सिंह उर्फ फुचू बताया। मंटू सिंह की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है। वह मानगो के कुमरुम बस्ती का रहने वाला है।

तलाशी के दौरान उसके पास से 41 पुड़िया गांजा, जिसका कुल वजन लगभग 301.31 ग्राम है, और 1700 रुपये नकद बरामद किए गए। बरामद सामग्री को जब्त करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में आजादनगर थाना में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ पूर्व में मानगो थाना में एनडीपीएस एक्ट से जुड़े तीन मामले दर्ज हैं। छापेमारी दल में पुलिस उपाधीक्षक, पटमदा तथा आजादनगर थाना के सहायक थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Also Read: Jamshedpur News : जमशेदपुर में सिख नेता जसपाल सिंह गोगी की संदिग्ध मौत, किराएदार पर मारपीट का आरोप

Related Articles