Home » Baahubali Actress Tamannaah Bhatia : ‘बाहुबली’ के 10 साल पूरे, अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने बताया ‘‘अविस्मरणीय फिल्म’’

Baahubali Actress Tamannaah Bhatia : ‘बाहुबली’ के 10 साल पूरे, अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने बताया ‘‘अविस्मरणीय फिल्म’’

तमन्ना ने कहा, "बाहुबली हमारे लिए एक करिश्माई फिल्म साबित हुई।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई : अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने फिल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ के 10 साल पूरे होने पर इस फिल्म को एक अविस्मरणीय फिल्म करार दिया है। तमन्ना ने कहा कि किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि एस. एस. राजामौली द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय बनेगी।

‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ 10 जुलाई 2015 को रिलीज हुई थी और यह पहली तेलुगु फिल्म थी, जिसे हिंदी में भी विश्वभर में रिलीज किया गया। तमन्ना ने इस फिल्म में योद्धा अवंतिका का किरदार निभाया था, जो उनकी अभिनय यात्रा का एक अहम हिस्सा साबित हुआ।

तमन्ना भाटिया: ‘‘बाहुबली हमारे लिए करिश्मा साबित हुई’’
तमन्ना ने कहा, “बाहुबली हमारे लिए एक करिश्माई फिल्म साबित हुई। हमें कभी यह अनुमान नहीं था कि यह फिल्म इतिहास रचेगी। इस फिल्म ने हमारे लिए जो किया, न केवल एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए, बल्कि पूरे देश और फिल्म उद्योग के लिए जो योगदान दिया, वह अविस्मरणीय और ऐतिहासिक है।”

20 साल के फिल्मी करियर की खास यात्रा
तमन्ना के लिए यह साल और भी खास है क्योंकि इस साल उनके फिल्मी करियर के 20 साल भी पूरे हो रहे हैं। उन्होंने 2005 में हिंदी फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस मौके पर तमन्ना ने कहा, ‘‘रचनात्मकता को समझने में 20 साल लग जाते हैं। मेरे मामले में यह सच है, क्योंकि मैंने बहुत कम उम्र में शुरुआत की थी। मुझे लगता है कि मैंने अभी-अभी शुरुआत की है और मैं हर दिन को खास बनाने की कोशिश करती हूं।”

Related Articles