Home » बिहार में सजेगा बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार, अनिरुद्धाचार्य भी करेंगे कथावाचन

बिहार में सजेगा बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार, अनिरुद्धाचार्य भी करेंगे कथावाचन

बाबा बागेश्वर नई दिल्ली से चार्टर्ड प्लेन के माध्यम से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग द्वारा पताही कथा स्थल तक पहुंचेंगे।

by Rakesh Pandey
baba-bageshwar-in-muzaffarpur-storytelling-will-be-held-on-20-may-bihar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुजफ्फरपुर: बाबा बागेश्वर के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आगामी 20 मई 2025 को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपना दिव्य दरबार सजाएंगे। यह आयोजन पताही फोरलेन स्थित डी.पी.एस. स्कूल के पास मैदान में होगा। बाबा बागेश्वर 21 मई तक मुजफ्फरपुर में रहेंगे और इस दौरान भक्तों को आशीर्वाद देंगे।

इस आयोजन को और भी विशेष बनाने के लिए वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य 23 से 27 मई तक राधानगर चौसिमा में आयोजित विष्णु महायज्ञ में कथा वाचन करेंगे। यह महायज्ञ 19 से 28 मई तक चलेगा, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

बिहार में दूसरी बार सजेगा बाबा बागेश्वर का दरबार

बाबा बागेश्वर 20 मई को नई दिल्ली से चार्टर्ड प्लेन के माध्यम से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग द्वारा पताही कथा स्थल तक पहुंचेंगे। मुजफ्फरपुर सेवा संस्थान के अनुसार, बाबा का यह बिहार का दूसरा दौरा है, इससे पहले मार्च में उन्होंने गोपालगंज में हनुमंत कथा की थी।

तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई

इस भव्य आयोजन को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है। एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सभी तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई है ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बाबा बागेश्वर का यह दिव्य दरबार और अनिरुद्धाचार्य की कथा वाचन श्रद्धालुओं के लिए एक अद्वितीय आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगा।

Read Also- ED action UCO Bank scam : यूको बैंक में 6200करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का पर्दाफाश, पूर्व चेयरमैन एसके गोयल को ईडी ने किया गिरफ्तार

Related Articles