Home » Jharkhand Deoghar News : बैद्यनाथ धाम परिसर में मना विश्व योग दिवस, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा-योग भारत की प्राचीन धरोहर

Jharkhand Deoghar News : बैद्यनाथ धाम परिसर में मना विश्व योग दिवस, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा-योग भारत की प्राचीन धरोहर

by Anand Mishra
Annapurna Devi Practices Yoga at Baidyanath Dham
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Deoghar (Jharkhand) : केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने शनिवार को बाबा बैद्यनाथ धाम परिसर, देवघर की पावन नगरी में आयोजित भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग भारत की प्राचीनतम धरोहर है, जिसे आज पूरी दुनिया ने अपनाया है।

प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से मिली वैश्विक पहचान

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों का ही परिणाम है कि आज पूरा विश्व 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में मना रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि योग करने से लोग स्वस्थ और निरोग रहते हैं, इसलिए सभी को अपनी दिनचर्या में योग को अवश्य शामिल करना चाहिए।

सामूहिक योगाभ्यास में उमड़ा जनसैलाब

इस विशेष अवसर पर गोड्डा के लोकसभा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे, जिला आयुक्त, विभिन्न अधिकारी-पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक योगाभ्यास में उत्साहपूर्वक भाग लिया और शारीरिक, मानसिक तथा आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया।

Related Articles