Home » Terrorist Arrested इंदौर में क्रेन ऑपरेटर बनकर रह रहा बब्बर खालसा का आतंकी गिरफ्तार

Terrorist Arrested इंदौर में क्रेन ऑपरेटर बनकर रह रहा बब्बर खालसा का आतंकी गिरफ्तार

Terrorist Arrested : बब्बर खालसा का आतंकी इंदौर में क्रेन ऑपरेटर बन रह रहा था छिपकरआरोपी पंजाब के बटाला में किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन हुए हमले में भी था शामिल

by Anurag Ranjan
delhiNews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े एक खूंखार आतंकी आकाश दीप उर्फ आकाश सिंह उर्फ बज्ज़ (22) को गिरफ्तार (Terrorist Arrested) कर लिया है। यह आतंकी पंजाब के बटाला में किला लाल सिंह पुलिस चौकी पर 7 अप्रैल को हुए ग्रेनेड हमले में शामिल था। इसके अलावा, वह दिल्ली में अवैध हथियारों की तस्करी के एक मामले में भी वांछित था। पुलिस टीम ने उसे इंदौर, मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है, जहां वह पहचान छुपाकर एक क्रेन ऑपरेटर के रूप में काम कर रहा था।

डीसीपी अमित कौशिक ने बताया कि 29 वर्षीय आकाश दीप की गिरफ्तारी (Terrorist Arrested) के बाद इस मामले में पूछताछ शुरू कर दी गई है। ग्रेनेड हमले में सहायता और हथियार तस्करी का आरोप पुलिस के अनुसार, आकाशदीप ने 6-7 अप्रैल की रात को बटाला के किला लाल सिंह पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले में मुख्य आरोपी की सहायता की थी। इस हमले की जिम्मेदारी बीकेआई ने सोशल मीडिया पर ली थी, जिसमें दावा किया गया था कि यह हमला दिसंबर 2024 में पीलीभीत एनकाउंटर के जवाब में किया गया, जिसमें पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बख्शीवाला पुलिस चौकी पर हुए एक अन्य ग्रेनेड हमले से जुड़े तीन लोग मारे गए थे।

आकाशदीप पर दिल्ली में अवैध हथियारों की तस्करी का भी आरोप है, जिसके लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) भी उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और जांच जारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने टेक्निकल सर्विलांस और खुफिया जानकारी के आधार पर आकाशदीप को ट्रेस किया और उसे इंदौर से गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी ने बताया कि आकाशदीप से पूछताछ जारी है और इस मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि बीकेआई के इस आतंकी मॉड्यूल के तार विदेशी हैंडलर्स से जुड़े हो सकते हैं, जिनकी जांच एनआईए और अन्य एजेंसियां कर रही हैं।

पूछताछ में उसने भी खुलासा किया है कि वह विदेश में बैठे एक हैंडलर के संपर्क में था, जो बीकेआई के लिए काम करता है। वह सोशल मीडिया एप्लिकेशन के माध्यम से इस हैंडलर के संपर्क में था और आपराधिक व आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए निर्देश प्राप्त कर रहा था। पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस मामले में और गहराई से जांच कर रही हैं ताकि बीकेआई के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके और भविष्य में इस तरह के हमलों को रोका जा सके।

बीकेआई का आतंकी नेटवर्क (Terrorist Arrested) और पहले की गतिविधियां बब्बर खालसा इंटरनेशनल एक खालिस्तानी आतंकी संगठन है, जिसका उद्देश्य पंजाब में एक स्वतंत्र खालिस्तान राष्ट्र की स्थापना करना है। यह संगठन 1980 के दशक में पंजाब उग्रवाद के दौरान सक्रिय रहा और 1985 में एयर इंडिया फ्लाइट 182 पर बम विस्फोट के लिए कुख्यात है, जिसमें 329 लोग मारे गए थे। हाल के वर्षों में, बीकेआई ने पंजाब और हरियाणा में पुलिस चौकियों और अन्य स्थानों पर ग्रेनेड हमलों की साजिश रची है, जिनमें से कई को पंजाब पुलिस और एनआईए ने नाकाम किया है।

Read Also: Delhi Crime : पुलिस ने जहरखुरानी गिरोह का किया भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment