Home » Jharkhand BJP allegations : झारखंड में JPSC की हर कुर्सी बिक रही, UPSC से चयनित हर अधिकारी को ‘रेट लिस्ट’ से गुजरना पड़ रहा है : बाबूलाल मरांडी

Jharkhand BJP allegations : झारखंड में JPSC की हर कुर्सी बिक रही, UPSC से चयनित हर अधिकारी को ‘रेट लिस्ट’ से गुजरना पड़ रहा है : बाबूलाल मरांडी

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए।

डीजीपी पद पर सवाल, प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर ‘निर्लज्जता’ की हद पार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां पिछले दस दिनों से डीजीपी का पद खाली है। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी डीजीपी का कार्यभार संभाल रहे हैं, वे बिना वेतन के सेवा दे रहे हैं। मरांडी ने इस स्थिति को ‘नया भारत निर्माण’ बताते हुए तंज कसा और कहा कि यह प्रशासन ‘बिना वेतन, बिना संवैधानिक वैधता, सिर्फ भ्रष्टाचार के दम पर’ चल रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अब एक नई नीति बनानी चाहिए, जिसके तहत धनबाद, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो जैसे ‘कमाऊ’ कोयला क्षेत्रों और अन्य खनिज क्षेत्रों में ‘बिना वेतन, केवल कमीशन आधारित सेवा’ के लिए ‘सेवानिवृत्त और अनुभवी’ लोगों से आवेदन मांगे जाएं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 312 और सुप्रीम कोर्ट के प्रकाश सिंह केस के निर्देशों की अनदेखी की है।

मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन खुद को सर्वोच्च न्यायालय से भी ऊपर मान बैठे हैं और प्रशासन को ‘बहुत नीचे गिरा दिया है’। उन्होंने दावा किया कि जेपीएससी की हर कुर्सी बोली पर बिक रही है और यूपीएससी से चयनित अधिकारियों को भी ‘रेट लिस्ट’ से गुजरना पड़ता है। मरांडी ने इस स्थिति को ‘योग्यता नहीं, सुविधा शुल्क आधारित प्रशासन’ करार दिया और कहा कि यह परंपरा सरकारी व्यवस्था की विश्वसनीयता को खत्म कर रही है।

पाकिस्तान पर भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना

दूसरी ओर, बाबूलाल मरांडी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत ने कुछ ही घंटों में पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। हमारी सेना ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस और कई आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाकर ध्वस्त किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम किया और कहा कि भारत आतंकवाद को मिट्टी में मिलाने के अपने संकल्प पर अडिग है।

Related Articles