Home » बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहां-नौटंकी साबित हुआ चूल्हा खर्च का वादा

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहां-नौटंकी साबित हुआ चूल्हा खर्च का वादा

भाजपा अध्यक्ष ने हेमंत सोरेन सरकार पर वादों के नाम पर जनता को ठगने का आरोप लगाया।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

बरहेट : झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संथाल परगना प्रमंडल की बरहेट सीट पर पार्टी प्रत्याशी गमालिएल हेंब्रम के समर्थन में आयोजित जनसभा में हेमंत सोरेन सरकार को बांग्लादेशी घुसपैठ के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा की सरकार बनने पर NRC की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और अवैध घुसपैठियों को राज्य से बाहर निकाला जाएगा।

घुसपैठियों का मुद्दा
मरांडी ने आरोप लगाया कि झामुमो-कांग्रेस सरकार के संरक्षण में बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए अवैध दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं, जो राज्य के लिए एक गंभीर खतरा बन चुके हैं। उन्होंने कहा, “यह स्थिति पूरे राज्य की सुरक्षा के लिए चिंताजनक है।”

जनसंख्या आंकड़े और चिंता
जनगणना के आंकड़ों का हवाला देते हुए, मरांडी ने आदिवासियों की घटती जनसंख्या को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि 1951 में झारखंड में जनजातीय आबादी 36 प्रतिशत थी, जो 2011 में घटकर 26 प्रतिशत रह गई। वहीं, मुसलमानों की आबादी 9 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 14.5 प्रतिशत हो गई है। भाजपा नेता ने कहा कि राज्य में हिंदुओं की जनसंख्या भी 88 प्रतिशत से घटकर 81 प्रतिशत पर आ चुकी है।

क्षेत्रीय डेमोग्राफी में बदलाव
मरांडी ने संथाल के साहिबगंज, पाकुड़, दुमका, गोड्डा, और जामताड़ा जिलों में जनजातीय समुदाय की आबादी में 16 प्रतिशत की कमी और मुस्लिमों की आबादी में 13 प्रतिशत की वृद्धि का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि साहिबगंज और पाकुड़ में मुस्लिमों की संख्या में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने इस बदलाव के पीछे मुस्लिम युवकों द्वारा आदिवासी बहनों से विवाह करने का भी उल्लेख किया।

सरकार पर सीधा हमला
भाजपा अध्यक्ष ने हेमंत सोरेन सरकार पर वादों के नाम पर जनता को ठगने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “सरकार ने पांच लाख नौकरी और चूल्हा खर्च के नाम पर हर महीने दो हजार रुपये देने का वादा किया था, लेकिन यह सिर्फ एक नौटंकी है।”

भाजपा का रोजगार वादा
मरांडी ने आश्वासन दिया कि यदि भाजपा की सरकार बनती है, तो पहली कैबिनेट मीटिंग में 2 लाख 87 हजार रिक्त पदों को भरने का निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा, महिलाओं को ‘गोगो दीगी योजना’ के तहत प्रति माह 2,100 रुपये दिए जाएंगे। झारखंडियों को गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा और त्योहारों के समय दो गैस सिलेंडर मुफ्त प्रदान किए जाएंगे।

परिवर्तन की लहर
उन्होंने दावा किया कि बरहेट सीट पर इस बार परिवारवादी हेमंत सोरेन को जनता सबक सिखाएगी। “पूरे इलाके में परिवर्तन की लहर है। पार्टी के प्रत्याशी गमालिएल हेंब्रम, जो बरहेट के धरतीपुत्र हैं, को यहां की जनता विधानसभा में भेजने का संकल्प ले चुकी है,” उन्होंने कहा।

इस प्रकार, मरांडी ने अपनी बातों के माध्यम से न केवल भाजपा के वादों को प्रस्तुत किया, बल्कि राज्य की वर्तमान स्थिति पर भी प्रकाश डाला, जिससे चुनावी माहौल में और अधिक गर्मी आ गई है।

Related Articles