जमशेदपुर : बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में बागबेड़ा क्षेत्र में चार टैंकरों से 10 ट्रिप पानी वितरण की शुरुआत की गई। इस दौरान बागबेड़ा थाना प्रभारी की देखरेख में समिति के सदस्य और अन्य लोग उपस्थित रहे। यह पानी वितरण कार्यक्रम 5 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे बागबेड़ा के गांधीनगर शाखा मैदान से शुरू हुआ, जहां सुबोध झा ने पाइप के जरिए टैंकरों से पानी देकर इस अभियान की शुरुआत की।
बागबेड़ा क्षेत्र में पानी की आपूर्ति की समस्या को लेकर 3 अप्रैल को बागबेड़ा महानगर विकास समिति के नेतृत्व में डीसी कार्यालय पर एक विशाल घेराव प्रदर्शन किया गया था। इस प्रदर्शन में बागबेड़ा, किताडीह, घाघीडीह के सभी पंचायत क्षेत्रों में टैंकरों से पानी उपलब्ध कराने की मांग की गई थी। इसके बाद उपायुक्त के आदेश पर जुस्को कंपनी, तारापुर कंपनी, और टाटा स्टील अर्बन सर्विसेस के प्रमुख केशव कुमार रंजन के नेतृत्व में टैंकरों से पानी सप्लाई शुरू कर दी गई है।
सुबोध झा ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे पानी का बचाव करें और उसे बर्बाद न होने दें। उन्होंने कहा कि जब तक बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना और बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना का नवनिर्माण पूरा नहीं हो जाता है, तब तक बागबेड़ा महानगर विकास समिति का आंदोलन जारी रहेगा। सुबोध झा ने कहा कि शुद्ध पेयजल दिलाने के लिए आगामी दिनों में और भी प्रदर्शन किए जाएंगे।
इस अवसर पर जिला भाजपा नेता, महिला मोर्चा की संयोजक पवित्रा पांडे, संयोजक विनोद राम, रामनगर के संयोजक राजू शर्मा, गांधीनगर के संयोजक दीपक दागी, भाजपा बागबेड़ा मंडल के महामंत्री विमलेश उपाध्याय समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।
Read also – Bagbera Water Crisis : बागबेड़ा में जल संकट, बागबेड़ा में हांडी-डेगची लेकर प्रदर्शन