Home » Jamshedpur Fire: बागुनहातु के उत्क्रमित मध्य सरना विद्यालय में अराजकतत्वों ने लगाई आग, किताब व डेस्क-बेंच जलकर राख

Jamshedpur Fire: बागुनहातु के उत्क्रमित मध्य सरना विद्यालय में अराजकतत्वों ने लगाई आग, किताब व डेस्क-बेंच जलकर राख

by Mujtaba Haider Rizvi
बागबुनहातु के स्कूल में लगी आग
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातु स्थित उत्क्रमित मध्य सरना विद्यालय बागुनहातु में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। आगजनी की यह घटना गुरुवार देर रात लगभग 1:00 की है। घटना की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह बुझाई गई। इस घटना में विद्यालय का कक्षा एक का कमरा पूरी तरह जल गया है। कमरे में रखी किताबें और डेक्स-बेंच जलकर राख हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर इस घटना को किसने अंजाम दिया है।

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि स्कूल के पड़ोस में रहने वाले कंचन दत्ता का रात 1:00 बजे फोन आया था। मुकेश ठाकुर ने बताया कि वह फोन नहीं उठा सके। सुबह 6:00 बजे उन्होंने कंचन दत्ता को फोन लगाया तो उन्होंने बताया कि विद्यालय में आग लग गई थी और पुलिसकर्मी कमरे की चाबी मांग रहे थे।

किताबें और टीचिंग मटेरियल जलकर खाक

इसी के लिए वह फोन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आग बुझा दी गई थी। स्कूल में आग लगने की बात सुनकर मुकेश कुमार ठाकुर सुबह स्कूल पहुंचे तो देखा कक्षा एक का कमरा पूरी तरह जल कर राख हो गया है। उसमें कुछ नहीं बचा है। उन्होंने बताया कि इसमें किताबें, टीचिंग मटेरियल और डेस्क-बेंच थीं। सब जलकर राख हो गई हैं।

स्कूल में अक्सर होती हैं चोरी की घटनाएं

उन्होंने बताया कि इस स्कूल में आए दिन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। कई बार चोरों ने यहां से पंखा समेत कई कीमती चीजें गायब की हैं। उन्होंने बताया कि इलाके के युवक यहां अड्डेबाजी करते हैं। विद्यालय में बाउंड्री वॉल के लिए प्रधानाध्यापक प्रयासरत हैं। लेकिन, अभी तक यहां बाउंड्री वॉल नहीं बन पाई है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि सुरक्षा के लिए बाउंड्री वालों बेहद जरूरी है। इसके अलावा स्कूल के पास एक हाई मास्ट लाइट भी होना जरूरी है। ताकि अराजक तत्व इधर आने से कतराएं।

Read also Jharkhand Rail News : यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! निर्माण कार्यों के चलते कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

Related Articles

Leave a Comment