Home » Bahragoda Road Accident : बहरागोड़ा में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की घटनास्थल पर ही हो गई मौत

Bahragoda Road Accident : बहरागोड़ा में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की घटनास्थल पर ही हो गई मौत

by Rajesh Choubey
Giridih Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

घाटशिला : झारखंड में पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। सड़क हादसे को रोकने के लिए जिला प्रशासन की कवायद का कोई असर नहीं दिख रहा है। यहां एक बार फिर गुरुवार की शाम राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-18 पर ओम स्टोर के पास एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इस सड़क दुर्घटना में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान राजलाबांध निवासी चंदन माईती के रूप में की गई है। लोगों ने बताया कि चंदन किसी काम से घर से निकला था। एनएच-18 पार करने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उसे सीधी टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि चंदन को संभलने का मौका तक नहीं मिला और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही बहरागोड़ा थाना की पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सुरक्षित रखा और शुक्रवार को सुबह में पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल, घाटशिला भेजा।

चंदन की मौत की खबर जैसे ही राजलाबांध गांव पहुंची, पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। हंसता-खेलता युवक अचानक मौत का शिकार हो गया, जिससे परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि एनएच-18 पर लगातार हो रहे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं, अन्यथा स्थानीय लोग जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Related Articles