Home » गंजे बेच रहे थे बाल उगाने का तेल, फिर भी मेरठ में उमड़ी इतनी भीड़ कि सड़क पर लग गया जाम

गंजे बेच रहे थे बाल उगाने का तेल, फिर भी मेरठ में उमड़ी इतनी भीड़ कि सड़क पर लग गया जाम

मेरठ में बीच सड़क पर 20 रुपये में गंजेपन का इलाज हो रहा है। सड़क पर गंजे लोगों के सिर पर एक शख्स दवा लगा रहा है और 300 रुपये का तेल बेच रहा है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्कः गंजापन, हर दूसरे इंसान की समस्या बन चुका है। इसके लिए लोग कितना भी खर्च करने को तैयार हैं, लेकिन मेरठ में बीच सड़क पर 20 रुपये में गंजेपन का इलाज हो रहा है। सड़क पर गंजे लोगों के सिर पर एक शख्स दवा लगा रहा है और 300 रुपये का तेल बेच रहा है। इस शख्स का दावा है कि इससे बाल उग आएंगे। बाल उगने की दवा लगवाने के लिए शख्स के पास इतनी लंबी लाइन लगी है कि रोड जाम हो गया और एंबुलेंस भी फंस गई।

दिल्ली से मेरठ टीम के साथ पहुंचे गंजे, गंजों को तेल लगाने

बाद में लोगों को टोकन देकर लाइन में लगाया गया। इसके लिए न तो प्रशासन को सूचित किया गया और न ही आयोजकों ने इसके लिए कोई परमिशन ली थी। मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट के समर गार्डन का है। जहां शौकत बैंक्वेट हॉल में बिजनौर के रहने वाले सलमान और अनीस साथियों के साथ दवा लगाने के लिए रविवार को पहुंच गए।

बताया जा रहा है कि पहले से ही सलमान नाम का शख्स दिल्ली के मंडोला में सिर पर बाल उगाने की दवा लगाते हैं और अब मेरठ में दवा लगाने अपनी टीम के साथ पहुंचे हैं। मेरठ में रविवार और सोमवार को दवा लगाने का समय निर्धारित है। वहीं, दिल्ली में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दवा लगाई जाती है।

20 रुपए की दवा और 300 रुपए का तेल

इस बाल उगाओ कार्यक्रम के कई वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध है, जिसके अनुसार, दवा लगवाने वाले हर व्यक्ति से 20 रुपये लिए जा रहे है और साथ ही 300 रुपये की एक तेल की शीशी भी दी जा रही है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि जो लोग दवा लगा रहे थे, वो खुद गंजे थे। इसके बावजूद शौकत बैंक्वेट हॉल में भयंकर भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ सड़क तक पहुंच गई और देखते ही देखते अव्यवस्था फैल गई। जब दवा लगाने वाले लोगों से भीड़ जमा करने की परमिशन मांगी गई तो वह बहाने बनाने लगे।

देश के कोने-कोने से आते हैं लोग

इनके दावे की मानें तो इस तेल को लगवाने के लिए देश के कोने-कोने से लोग पहुंच रहे हैं। वैसे तो अब तक यह दवा दिल्ली में लगाई जा रही थी, लेकिन अब यह मेरठ में भी शुरू की गई है। जहां गंजे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

Related Articles