Home » अमेरिका में जहाज के टकराने से ढहा पुल, 6 लोग लापता, शिप में मौजूद सभी स्टाफ भारतीय

अमेरिका में जहाज के टकराने से ढहा पुल, 6 लोग लापता, शिप में मौजूद सभी स्टाफ भारतीय

by The Photon News Desk
Baltimore Bridge Collapse
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Baltimore Bridge Collapse: अमेरिका के बाल्टीमोर में मंगलवार की देर रात एक जहाज के टकराने से बड़ा पुल ढह गया। मिली जानकारी के मुताबिक, फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज के ढहकर पानी में गिर जाने से 6 लोगों के लापता होने की खबर है। बचावकर्मी लगातार लोगों को ढूंढकर निकालने की कोशिश में जुटे हैं।

Baltimore Bridge Collapse : जहाज में 22 भारतीय सवार थे

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जहाज में कुल 22 चालक दल के लोग सवार थे। शिप चालक दल के सभी लोग भारतीय हैं। एक दम से बिजली जाने की वजह से जहाज पुल से टकरा गया, जिसके बाद कुछ ही सेकेंड में पूरा पुल नदी में बह गया। घटना के तुरंत बाद ही मौके पर बचाव दल पहुंच गया। इसके बाद लोगों को बचाने का अभियान शुरू किया गया। माना जा रहा है कि जिस समय ये जहाज पुल से टकराया, उस समय पुल के ऊपर कई गाड़ियां गुजर रही थीं, हादसे में ये गाड़ियां लोगों समेत पानी में जा गिरीं।

 

भारतीय दूतावास ने भीषण हादसे पर जताया दुख

अमेरिका में भारतीय दूतावास ने भीषण हादसे पर शोक व्यक्त किया और टक्कर से प्रभावित भारतीय नागरिकों के लिए एक हेल्पलाइन जारी किया है। एक्स पर लिखा गया है कि ‘बाल्टीमोर में फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना और जो भी भारतीय नागरिक प्रभावित हो सकते हैं या जिन्हें सहायता की आवश्यकता है, उनके लिए भारतीय दूतावास ने एक हेल्पलाइन बनाई है। कृपया हमसे संपर्क करें।’

क्रू ने हादसे को टालने की कोशिश की

बता दें, मंगलवार आधी रात के आसपास, जहाज अपनी दिशा को नियंत्रित करने में असमर्थ हो गया। पुल के साथ टकराव की आशंका में, जहाज ने चेतावनी देने के लिए एसओएस भेजा। जहाज को आगे बढ़ने से रोकने के आखिरी प्रयास के रूप में लंगर भी गिराए गए। मैरीलैंड के गवर्नर वेस मूर ने कहा कि एसओएस कॉल महत्वपूर्ण थी, क्योंकि इससे पुल अधिकारियों को वाहनों को उस पर जाने से रोकने में मदद मिली।

क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण संपर्क पुल था

फिलहाल रेस्क्यू अभियान बंद कर दिया गया है। वहीं बंदरगाह को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है, यातायात को पुल से डायवर्ट कर दिया गया है। पुल ढहने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित होगी, क्योंकि यह क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण संपर्क पुल था, पानी में मलबा आने से शिपिंग पर भी असर पड़ सकता है। मैरीलैंड के गवर्नर ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है और अधिकारी जहाज से किसी भी तरह के ईंधन रिसाव की निगरानी कर रहे हैं।

READ ALSO : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में नौसेना के बेस पर आतंकवादी हमला, कई मरे…

Related Articles