Home » Bangladesh Flood : बांग्लादेश में बाढ़, मोहम्मद यूनुस शासन ने बताया भारत को जिम्मेदार

Bangladesh Flood : बांग्लादेश में बाढ़, मोहम्मद यूनुस शासन ने बताया भारत को जिम्मेदार

by Rakesh Pandey
Bangladesh Flood
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: Bangladesh Flood : बड़े स्‍तर पर रजनीतिक उथल-पुथल व विरोध प्रदर्शन के बाद बीते पांच अगस्‍त को ही बांग्‍लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को जान बचाकर देश से भागना पड़ा। वहीं ऐसा लगा कि हसीना के देश छोड़ने के बाद बांग्‍लादेश की सारी समस्‍याओं का अंत हो जाएगा लेकिन यह सच नहीं है। देश में विरोध प्रदर्शन तो खत्‍म हो गए लेकिन एक नए रूप में लोगों के ऊपर आफत आ गई है। लगातार हो रही बारिश के चलते बांग्‍लादेश में इन दिनों बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं जिसके चलते पीएम मोहम्‍मद यूनुस भी टेंशन में आ गए हैं।

Bangladesh Flood : बाढ़ से लगभग 36 लाख लोग प्रभावित, सैकेड़ों घर डूबे

बांग्‍लादेश के डेली ऑब्जर्वर मीडिया हाउस के मुताबिक देश भर के 12 जिलों में इस वक्‍त बाढ़ जैसे हालात हैं। इसके चलते कम से कम 36 लाख लोग प्रभावित हैं। वहीं पीएम मोहम्‍मद यूनुस के मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने सलाहकार परिषद की बैठक के बाद ढाका में विदेश सेवा अकादमी में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि प्रोफेसर यूनुस ने सभी सलाहकारों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और प्रभावितों के साथ खड़े रहने को कहा है।

Bangladesh Flood :  तीन लोगों की मौत की पुष्टि

इस भीषण जलप्लावन की स्थिति में लोगों की जानें भी जा रही हैं। सरकारी प्रतिनिधि की ओर से अब तक कम से कम तीन लोगों की मौत हो जाने संबंधी बयान जारी किया गया है। आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव केएम अली रजा ने कहा कि आठ जिलों में बाढ़ से कम से कम 29 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और विभिन्न जिलों में तीन लोगों की मौत की खबर है।

Bangladesh Flood : बाढ़ के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया

अपने बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने चिंता व्यक्त करते हुए भारत से कहा कि उसके पूर्वी सीमा पर स्थित जिलों में बाढ़ त्रिपुरा में गुमटी नदी के ऊपरी हिस्से में डंबूर बांध के द्वार खोलने के चलते आई है। यह तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है। बांग्लादेश में जारी हालात के बीच जगन्नाथ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बाढ़ के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया और विरोध मार्च निकाला। छात्रों ने बिना सच जाने आरोप लगाया कि भारत ने बिना सूचित किए डुंबूर और गजलडोबा बांधों के स्लुइस गेट खोल दिया, जिससे यहां बाढ़ आ गई।

Bangladesh Flood : भारत ने जताया विरोध

वहीं विदेश मंत्रालय ने ये भी कहा कि हम यह बताना चाहते हैं कि भारत और बांग्लादेश से होकर बहने वाली गुमटी नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों में इस वर्ष की सबसे भारी बारिश हुई है। जिससे उसका जलस्तर बढ़ गया। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि बांग्लादेश में बाढ़ मुख्य रूप से बांध के नीचे स्थित इन बड़े जलग्रहण क्षेत्रों के पानी के चलते आई है।

Bangladesh Flood : डंबूर बांध से 40 मेगावाट बिजली लेता है बांग्लादेश

बता दें की डंबूर बांध सीमा से काफी दूर और बांग्लादेश से 120 किलोमीटर ऊपर स्थित है। वहीं यह कम ऊंचाई वाला लगभग 30 मीटर ऊंचा बांध है जो बिजली पैदा करता है जो ग्रिड में जाती है और जिससे बांग्लादेश त्रिपुरा से 40 मेगावाट बिजली भी लेता है। बांग्लादेश की ओर से जिम्मेदार संकट के लिए भारत को ठहराए जाने के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों से भी तीखी प्रतिक्रिया आ रही है।

Flood in Banglaesh :  त्रिपुरा, बांग्लादेश के आस-पास के जिलों में भारी बारिश होने से बढ़ा जल स्तर

वहीं आगे मंत्रालय ने ये भी कहा कि नदी के लगभग 120 किलोमीटर के मार्ग पर अमरपुर, सोनामुरा और सोनामुरा में तीन जल स्तर निरीक्षण स्थल हैं। 21 अगस्त से पूरे त्रिपुरा और बांग्लादेश के आस-पास के जिलों में भारी बारिश हो रही है। भारी जलप्रवाह की स्थिति में, स्वचालित रूप से पानी छोड़ा जाता है। विदेश मंत्रालय ने बयान देते हुए कहा कि अमरपुर स्टेशन द्विपक्षीय प्रोटोकॉल का हिस्सा है, जिसके तहत हम बांग्लादेश को वास्तविक समय में बाढ़ के आंकड़े भेज रहे हैं।

यह ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत और बांग्लादेश के बीच आम नदियों में बाढ़ एक साझा समस्या है, जिससे दोनों देशों को कष्ट होता है और इसे हल करने के लिए घनिष्ठ आपसी सहयोग की जरूरत है। 54 सीमा पार नदियों को साझा करने वाले दो देशों के रूप में, नदी जल सहयोग हमारे द्विपक्षीय संबंधों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हम द्विपक्षीय परामर्श और तकनीकी चर्चाओं के माध्यम से जल संसाधनों और नदी जल प्रबंधन में मुद्दों और आपसी चिंताओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Read Also-Jharkhand Weather Update : जमशेदपुर में हो रही झमाझम बारिश, झारखंड के 13 जिलों में भी चेतावनी

Related Articles