Home » Jharkhand Bangladeshi Infiltrators : पूर्व CM चंपाई सोरेन ने बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए STF गठन का किया स्वागत

Jharkhand Bangladeshi Infiltrators : पूर्व CM चंपाई सोरेन ने बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए STF गठन का किया स्वागत

राज्य सरकार से पालन की अपील

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या मुसलमानों की पहचान के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इन निर्देशों के तहत अब प्रत्येक जिले में विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) का गठन किया जाएगा, जो अवैध रूप से राज्य में रह रहे घुसपैठियों की पहचान करेगी और उन्हें चिन्हित करेगी।

चंपाई सोरेन ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह कदम राज्य की सुरक्षा और समाज के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस फैसले से घुसपैठियों की पहचान करना और उन्हें देश से बाहर भेजना अब पहले से कहीं अधिक आसान होगा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी याद दिलाया कि इससे पहले झारखंड हाई कोर्ट ने इन घुसपैठियों की पहचान के लिए एक कमिटी गठित करने का आदेश दिया था, लेकिन झारखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। सोरेन ने आशा व्यक्त की कि अब राज्य सरकार केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करेगी और झारखंड के आदिवासी और मूलवासी समाज के हक पर काबिज इन घुसपैठियों को बाहर निकालने का काम जल्द शुरू किया जाएगा।

चंपाई सोरेन ने राज्य के नागरिकों से भी अपील की कि वे इस प्रक्रिया के शुरू होते ही अपने आसपास के संदिग्ध लोगों की जानकारी पुलिस को दें, ताकि इन घुसपैठियों को पकड़कर होल्डिंग सेंटर में रखा जा सके और बाद में उन्हें डिपोर्ट किया जा सके।

उन्होंने अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह कदम झारखंड के आदिवासी समाज की अस्मिता और अस्तित्व की रक्षा के लिए अहम होगा। यह बयान ऐसे समय में आया है जब राज्य में घुसपैठियों के बढ़ते प्रभाव और जनसांख्यिकीय बदलाव को लेकर लगातार चिंताएं उठ रही हैं।

Read also Jamshedpur Chain Snatching : सिदगोड़ा में दिनदहाड़े महिला से चेन छीनकर फरार हुए बदमा

Related Articles