Home » पश्चिमी सिंहभूम में अवैध अंग्रेजी शराब कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन ठिकानों से 107 बोतल जब्त

पश्चिमी सिंहभूम में अवैध अंग्रेजी शराब कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन ठिकानों से 107 बोतल जब्त

by Rajeshwar Pandey
illegal liquor trade jharkhand
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के बड़ाजामदा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फुटबॉल मैदान इलाके के तीन अलग-अलग घरों में छापेमारी कर 107 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है।

यह शराब ओडिशा से तस्करी कर झारखंड में बेची जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर बड़ाजामदा थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान तीन ठिकानों से बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई, हालांकि इस धंधे से जुड़े रीता देवी, अंकित गुप्ता और राजन गुप्ता फरार हो गए हैं।

पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया है कि बड़ाजामदा क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा और मादक पदार्थों की बिक्री किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे कारोबार में लिप्त पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और समाज को सुरक्षित रखा जा सके।

Read Also: बिहार ले जाई जा रही थी 15 लाख की विदेशी शराब, ट्रक से की गई बरामद

Related Articles

Leave a Comment