Home » Bokaro Fraud : बर्तन चमकाने के बहाने ठगी, महिला से एक लाख के जेवर लेकर फरार

Bokaro Fraud : बर्तन चमकाने के बहाने ठगी, महिला से एक लाख के जेवर लेकर फरार

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Bermo (Jharkhand) : झारखंड के बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के मुंगो गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े ठगी की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। बर्तन चमकाने के बहाने घर में घुसे दो बाइक सवार चार ठगों ने एक महिला को बातों में उलझाकर लगभग एक लाख रुपये के सोने के जेवरात उड़ा लिए और मौके से फरार हो गए। महिला को जब तक ठगी का एहसास हुआ, तब तक बदमाश आसानी से अपनी बाइक पर बैठकर जा चुके थे। इस घटना के बाद पीड़ित महिला ने नावाडीह थाना पुलिस को सूचना दी है।

नाटकीय ढंग से दिया ठगी को अंजाम

जानकारी के अनुसार, मुंगो गांव निवासी बोधराम महतो की पत्नी खेमिया देवी मंगलवार को अपने घर के बाहर खड़ी थीं। उसी समय दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात व्यक्ति उनके पास पहुंचे। उन्होंने खुद को बर्तन साफ करने वाला बताया और महिला से घर के पुराने बर्तनों को साफ करके एकदम नया जैसा बनाने का प्रस्ताव दिया। ठगों की चिकनी-चुपड़ी बातों में आकर खेमिया देवी उन्हें अपने घर के अंदर ले गईं।

घर के अंदर महिला ने अपने सारे बर्तन निकालकर उन चारों को सफाई के लिए दे दिए। बर्तन साफ करने के दौरान, ठगों ने सोने-चांदी के जेवरात को भी चमकाने की बात कही। इस पर विश्वास करके महिला ने घर में रखे अपने सोने के जेवर भी उन्हें साफ करने के लिए दे दिए, जिनमें दो जोड़ी कान की बाली और एक सोने की चेन शामिल थी।

जेवरात साफ करने के बहाने ठगों ने बड़ी चालाकी से सारे जेवर अपने पास रख लिए और महिला को एक पॉलिथीन का पैकेट देते हुए कहा कि इसे कुछ देर बाद खोलना, जिससे जेवरात में चमक आ जाएगी। महिला ने उस पॉलिथीन को रख लिया और चारों ठग अपनी बाइक से आराम से निकल गए।

कुछ देर बाद जब महिला ने उत्सुकता से पॉलिथीन खोली तो उसमें कुछ भी नहीं था। तब जाकर उसे एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गई है। उसने तुरंत इसकी जानकारी अपने परिवार वालों और पड़ोसियों को दी, लेकिन तब तक बदमाश वहां से बहुत दूर जा चुके थे। इसके बाद घटना की सूचना नावाडीह थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ठगों की तलाश कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति से बर्तन या जेवरात की सफाई कराने के झांसे में न आएं। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में पहले भी इस तरह की ठगी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

Related Articles