Home » Basti Road Accident : रफ्तार का कहर : बस्ती में कार और ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ंत, सगे भाइयों समेत चार की मौत

Basti Road Accident : रफ्तार का कहर : बस्ती में कार और ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ंत, सगे भाइयों समेत चार की मौत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बस्ती : उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में शुक्रवार की रात तेज रफ्तार के कारण हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। पैकोलिया थाना क्षेत्र के बेनीपुर चौराहे के पास एक तेज गति से चल रही कार अचानक सामने चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे की ओर से जा घुसी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस जोरदार टक्कर में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली भी सड़क के किनारे पलट गई।

कार में फंसे शवों को निकालने में करनी पड़ी मशक्कत

इस भीषण हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त कार में शव बुरी तरह फंसे हुए थे। पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद शवों को बाहर निकाला। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि यह हादसा एक तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच टक्कर के कारण हुआ।

शवों की पहचान के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

हादसे में मारे गए चार लोगों की पहचान कर ली गई है। पहचान करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान 27 वर्षीय रोहित (शेरपुर, थाना इनायत नगर, जिला अयोध्या), 24 वर्षीय पवन (खमरिया बुजुर्ग, थाना छपिया, जिला गोंडा), 22 वर्षीय मोनू (बाबा बागेश्वर नगर, बभनान, थाना गौर, जिला बस्ती) और 24 वर्षीय सोमनाथ (बाबा बागेश्वर नगर, बभनान, थाना गौर, जिला बस्ती) के रूप में हुई है।

आधी रात को हुई घटना, घंटों लगा रहा जाम

पुलिस ने जानकारी दी कि घटना के बाद सड़क पर अफरातफरी का माहौल था। आधी रात को हुए इस हादसे के बाद घंटों तक सड़क पर यातायात प्रभावित रहा। घटना के तुरंत बाद एसपी अभिनंदन और अन्य आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच के साथ-साथ राहत-बचाव कार्य शुरू किया। हादसे के कारण सड़क पर यातायात बाधित हुआ था, लेकिन अधिकारियों के प्रयासों से जल्द ही स्थिति सामान्य हो गई।

ट्रैक्टर ट्रॉली में लदा था टेंट का सामान

यह हादसा तब हुआ जब ट्रैक्टर ट्रॉली, जो कि टेंट का सामान लेकर जा रही थी, बेनीपुर चौराहे के पास धीमी रफ्तार से चल रही थी। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे पलट गई। इस दुर्घटना में कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

परिवारों पर कहर बनकर टूटी युवकों की मौत

हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। वे हादसे की भयावहता को देखकर पूरी तरह से सदमे में थे। सभी मृतकों के परिजनों का कहना था कि यह घटना उनके लिए एक भयानक आघात है और वे इस दर्द को कभी नहीं भूल पाएंगे। हादसे की खबर मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और हर किसी की आंखों में आंसू थे।

जांच शुरू, मौके पर पुलिस तैनात

पुलिस ने हादसे के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही, ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की स्थिति की जांच शुरू कर दी। एसपी अभिनंदन ने बताया कि सड़क पर यातायात को फिर से बहाल कर दिया गया है और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस टीम तैनात की गई है।

Read Also- Prayagraj Accident : प्रयागराज में बोलेरो और बस के बीच भीषण टक्कर, 10 श्रद्धालुओं की मौत

Related Articles