Home » Dumka Shravani Fair : श्रावणी मेले में बड़ा हादसा: बासुकीनाथ में टेंट गिरा, 7 श्रद्धालु घायल

Dumka Shravani Fair : श्रावणी मेले में बड़ा हादसा: बासुकीनाथ में टेंट गिरा, 7 श्रद्धालु घायल

Jharkhand HIndi News : टेंट गिरने से घायल श्रद्धालुओं में महिलाएं भी शामिल। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचे।

by Rakesh Pandey
Basukinath tent collapse
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

दुमका: श्रावणी मेला 2025 के दौरान मंगलवार सुबह बासुकीनाथ धाम में तेज बारिश और आंधी के कारण एक बड़ा टेंट गिर गया, जिससे 7 कांवरिये घायल हो गए। हादसे के समय सभी श्रद्धालु टेंट में आराम कर रहे थे, तभी अचानक तेज हवाओं और बारिश के कारण टेंट भरभराकर गिर पड़ा।

हादसे में महिलाएं भी घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

टेंट गिरने से मची अफरा-तफरी में कई श्रद्धालु टेंट के नीचे दब गए। घायल श्रद्धालुओं में महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की टीम घायलों का विशेष निगरानी में इलाज कर रही है। प्रशासन ने कहा है कि स्थिति पर पूरा नियंत्रण है और किसी भी गंभीर स्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।

Dumka Shravani Fair : श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा बड़ी चुनौती

श्रावणी मेला के दौरान बासुकीनाथ में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिसके चलते कांवरिया मार्ग पर टेंट और शेड लगाए गए हैं। तेज बारिश और हवा ने इन अस्थायी व्यवस्थाओं की मजबूती पर सवाल खड़े कर दिए हैं। तेज बारिश और तेज हवा को इस हादसे की प्रमुख वजह माना जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि सभी टेंट और संरचनाओं की दोबारा जांच की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।

Read Also- Paveshwar Dham : रहस्यों से भरा पावेश्वर धाम : जहां रावण ने भोलेनाथ को खुश करने की तपस्या की थी!

Related Articles

Leave a Comment