जमशेदपुर : राज्य के बीएड कॉलेजों में नामांकन को लेकर प्रथम राउंड की काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वाइस देने की अंतिम तिथि शुक्रवार काे समाप्त हाे गयी। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) द्वारा तय कार्यक्रम के तहत इसमें किसी भी प्रकार के संशोधन आज से 16 जुलाई तक किया जा सकता है। जारी अधिसूचना के तहत 20 से 27 जुलाई तक अभ्यर्थियों को औपबंधिक सीट आवंटन पत्र निर्गत किया जायेगा, जबकि 21 से 27 जुलाई तक अनुशंसित अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन होगा और संबंधित संस्थानों में नामांकन लिया जायेगा।
इस संबंध में जेसीइसीइबी ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिया है। बता दें कि राज्य में स्थिति सरकारी, गैर सरकारी बीएड काॅलेजाें में इस प्रक्रिया के तहत नामांकन लिया जाएगा।
प्रवेश परीक्षा में 13600 सीटाें के लिए 38776 हुए हैं क्वालिफाई
मालूम हाे कि राज्य के 136 बीएड काॅलेजाें के 13600 सीटाें पर दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 13 मई काे हुआ था। जिसका परिणाम 6 जून काे जारी हुआ था। इसमें से 38776 अभ्यर्थियाें ने क्वालीफाई किया है। जिनका दाखिला परीक्षा परिणाम में मिले अंकाे के आधार पर मेरिट लिस्ट के अनुसार हाेगी। इस प्रक्रिया के तहत ही काेल्हान के करीब 16 बीएड काॅलेजाें में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
काउंसलिंग से संबंधित अधिक जानकारी https://jceceb.jharkhand.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।
झारखंड बीएड ऑनलाइन काउंसलिंग शुल्क
काउंसलिंग शुल्क की बात करें ताे सामान्य, ईडब्ल्यूएस, बीसी-I, बीसी- II श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹400 रुपए जबकि अनुसूचित जाति व जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹250 रुपए ऑनलाइन जमा करना होगा। विद्यार्थी शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं। एक बार भुगतान किया गया शुल्क वापस नहीं लिया जाएगा।
Admission Alert,
Read Also;स्नातक सेम-1 में नामांकन की अवधि बढ़ी, अब 18 जुलाई तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन