जमशेदपुर : द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने पर जमशेदपुर ब्रांच के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। यह उपलब्धि ब्रांच की शैक्षणिक उत्कृष्टता और छात्रों की कड़ी मेहनत का प्रमाण बनी है। सीए फाइनल परीक्षा में ब्रांच से कुल 163 छात्रों ने भाग लिया। इनमें से 8 छात्रों ने दोनों ग्रुप सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किए, जबकि 3 विद्यार्थी पूर्ण रूप से चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने में कामयाब रहे। ब्रांच के टॉपर लक्ष्य अग्रवाल, उमंग टपाड़िया और पल्लव अग्रवाल रहे, जिन्होंने अपनी मेहनत से सभी को प्रेरित किया। यह परिणाम छात्रों की गहन तैयारी और मार्गदर्शन का नतीजा है।
सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में 239 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 74 ने सफलता हासिल की। कई छात्रों ने दोनों ग्रुप पास कर उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया। इससे ब्रांच की मध्य स्तर की तैयारी की मजबूती झलकती है। वहीं, सीए फाउंडेशन परीक्षा में 285 छात्रों ने हिस्सा लिया। बड़ी संख्या में छात्र सफल हुए और अब वे अगले स्तर की चुनौतियों के लिए तैयार हैं। यह प्रवेश स्तर की परीक्षा में ब्रांच का मजबूत आधार दर्शाता है।
ये रहे टॉपर
सीए फाइनल परीक्षा
1 लक्ष्य अग्रवाल: 459
2 उमंग तापड़िया: 409
3 पल्लव अग्रवाल: 404
सी फाउंडेशन
1 रिधि चौबे: 302
2 जिया कुमारी: 283
3 रितिका सचदेव: 278

