Home » Jamshedpur Women’s University 3rd Convocation : महिला विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह 19 नवंबर को, तैयारियां अंतिम चरण में, रैंक हाेल्डर्स की सूची जारी

Jamshedpur Women’s University 3rd Convocation : महिला विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह 19 नवंबर को, तैयारियां अंतिम चरण में, रैंक हाेल्डर्स की सूची जारी

Jamshedpur Women's University 3rd Convocation : सभी शिक्षक गण एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को विभिन्न कमेटियों में शामिल किया गया है। सज-सज्जा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुरक्षा और अतिथि सत्कार वाली कमेटियां सक्रिय हैं।

by Dr. Brajesh Mishra
Women's University Third Convocation 2025
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : महिला विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह 19 नवंबर 2025 को आयोजित होने जा रहा है। समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं और विश्वविद्यालय परिसर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। इस अवसर पर राज्यपाल एवं कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राज्यपाल समारोह में उपस्थित होकर स्नातकोत्तर (पीजी 2023-25) और व्यवसायिक (वोकेशनल 2022-25) पाठ्यक्रमों की टॉपर छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगे।

विवि की ओर से समारोह में गोल्ड मेडल पाने वाली पीजी व वोकेशनल के टॉपर छात्राओं की सूची जारी कर दी गयी है। छात्राएं दीक्षांत समारोह को लेकर बेहद उत्साहित हैं। टॉपर्स ने बताया, “यह हमारे कठिन परिश्रम का सम्मान है। राज्यपाल के हाथों पदक पाना गौरव की बात है।” आयोजन के संदर्भ में अब तक कई उच्च स्तरीय बैठकें हो चुकी हैं, जिसमें सभी बारीकियां तय की गईं। कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता ने कहा, “यह समारोह न केवल डिग्री वितरण का मंच है, बल्कि महिला सशक्तिकरण का प्रतीक भी बनेगा। सभी शिक्षक गण एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को विभिन्न कमेटियों में शामिल किया गया है। सज-सज्जा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुरक्षा और अतिथि सत्कार वाली कमेटियां सक्रिय हैं।

क्रमांकनामकोर्सविषय / स्पेशलाइजेशन
1प्रतिमा कुमारी गोरईएमएबांग्ला
2श्रद्धा सिन्हाएमएइकोनॉमिक्स
3साइमा परवनीएमएइंग्लिश
4निधि कुमारीएमएजियोग्राफी
5कुमारी निशाएमएहिंदी
6मनीषा मंडलएमएहिस्ट्री
7मुस्कान कुमारीएमएहोम साइंस
8अमृत कौनएमएम्यूजिक
9जया आस्थाएमएपॉलिटिकल साइंस
10कुमारी लक्ष्मीएमएसाइकॉलोजी
11कुमारी पी दासएमएसंस्कृत
12गजाला परवीनएमएमउर्दू
13सुषमा महतोएमएमयोगा
14गजाला परवनीएमएससीबॉयोटेक्नोलॉजी
15भवानी गिरीएमएससीबॉटनी
16पमेला वर्माएमएससीकेमेस्ट्री
17शिवानी खरबंदाएमएससीमैथमेटिक्स
18सोनारी मुर्मूएमएससीफिजिक्स
19स्मिता डेएमएससीजूलॉजी
20अंशु कुमारीएमकॉमकॉमर्स
21नवनीता नाहाएमएलआईएससीलाइब्रेरी साइंस
22अनिरूद्धा कुमारीएमसीएमास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन
23रूकिया बदरएमबीएमास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
24अंजली कुमारएमएडमास्टर ऑफ एजुकेशन

ओवर ऑल यूजी वोकेशनल टॉपर

सोमा बेरा: बीएससी, बैचलर ऑफ कंप्यूटर अप्लीकेशन

यूजी वोकेशनल रैंक होल्डर

बीबीए: श्रुति कुमारी, सलोनी कुमारी, निष्ठा कुमारी, प्रिया मुस्कान व स्वाती रंजन
बीसीए: सोमा बेरा, सुप्रिया मोहंती, आस्था कुमारी
बीएससी बायोटेक्नोलॉजी: अनिला सिद्दकी, शृष्टी कुमारी, प्रिया सिंह
बीएससी क्लिनिकल यूट्रिशन एंड डाइटिक्स: मोनिका कुमारी महतो, एस बेगम, श्रेयाली चक्रवर्ती
बीए जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन: अफ्फत फिरदौस, दीक्षा कुमारी गुंजन, अनामिका कुमारी

Read Also: Jamshedpur Cleanliness Drive : जमशेदपुर में स्वच्छता अभियान तेज, साकची में 10 दुकानदारों पर लगा जुर्माना, JNAC की सख्त चेतावनी

Related Articles

Leave a Comment