Jamshedpur (Jharkhand): शहर को साफ-सुथरा रखने की दिशा में जेएनएसी (Jamshedpur Notified Area Committee) ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर दी है। सोमवार शाम करीब 5 बजे सिटी मैनेजर ज्योति पुंज के नेतृत्व में टीम ने साकची क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान खाने-पीने की दुकानों के बाहर गंदगी फैली दिखी। यही नहीं अतिक्रमण भी था। इन पर पर कार्रवाई की गई।
JNAC की टीम पहले जुबिली पार्क गेट के सामने लगी दुकानों पर पहुंची। यहां दुकानों के आसपास काफी कचरा फैला मिला। दुकानदारों को साफ हिदायत दी गई कि वे किसी भी हालत में अपने ठेले या दुकानों के आसपास कचरा न एकट्ठा करें। टीम ने नोटिस देते हुए कहा कि गंदगी पाए जाने पर आगे और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दुकानदारों ने ठेले के सामने कुर्सी और मेज रख कर जगह घेर रखी थी। इस पर भी आपत्ति जताई गई और उन्हें तुरंत हटाने का निर्देश दिया गया। इसके बाद अभियान साकची गोलचक्कर और अन्य फूड स्टॉल एरिया तक जारी रहा।
सिटी मैनेजर ज्योति पुंज ने बताया कि कुल 10 दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया है। उनसे लगभग 10,000 रुपये वसूले गए हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। ताकि, शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित रखा जा सके।

