Home » Ghatshila News : कोर्ट के पास वाले घर से जेवरात समेत 2 लाख के सामान चोरी

Ghatshila News : कोर्ट के पास वाले घर से जेवरात समेत 2 लाख के सामान चोरी

by Mujtaba Haider Rizvi
theft cases ghatshila
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Ghatshila : घाटशिला थाना क्षेत्र के धरमबहाल स्थित व्यवहार न्यायालय के पास एक घर में रविवार की देर रात चोरी हो गई। कोर्ट जाने वाली सड़क के किनारे दुर्गा मंदिर से सटे स्व. जसवंत सिंह के घर से चोरों ने जेवरात समेत करीब दो लाख की चोरी कर ली है।

पीड़िता संजू सिंह ने इसकी घाटशिला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इसके अनुसार, घटना के समय उनका पुत्र मोनू सिंह दूसरे कमरे में सोया हुआ था। सुबह उठने पर गेट का दरवाजा खुला और चाबी गायब मिली। परिवार वालों के अनुसार, छत का दरवाजा भी बंद था, लेकिन चोरी के बाद वह खुला हुआ था।

बताया जाता है कि रात करीब एक बजे पड़ोसी के घर की छत पर किसी व्यक्ति के चलने की आहट सुनी गई, जिससे परिवार के लोग जग गए। संजू सिंह ने बताया कि सोने की चेन, एक जोड़ी कनबाली, मोबाइल फोन सहित लगभग दो लाख रुपये के सामान की चोरी हुई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ोसियों से पूछताछ की और लिखित शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के पीछे स्थानीय असामाजिक तत्वों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Read Also: सड़क सुरक्षा को लेकर चाईबासा पुलिस और परिवहन विभाग सक्रिय, पकड़े गए 80 टोटो

Related Articles

Leave a Comment