Home » अंबुजा और एसीसी को मिला ‘बेस्ट कस्टमर सर्विस’ अवार्ड

अंबुजा और एसीसी को मिला ‘बेस्ट कस्टमर सर्विस’ अवार्ड

by Rakesh Pandey
Best Customer Service Award
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

अहमदाबाद/Best Customer Service Award: विविध कारोबार में जुटे अदाणी पोर्टफोलियो की सीमेंट और निर्माण सामग्री कंपनियों अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड को उनकी क्रांतिकारी एएए प्रमाणित टैक्नोलॉजी पहल के लिए प्रतिष्ठित ‘बेस्ट कस्टमर सर्विस’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

इस आयोजन में बैंकिंग, मैन्यूफेक्चरिंग, रिटेल, ऑटोमोबाइल, भवन निर्माण सामग्री और बीमा सहित विभिन्न क्षेत्रों के 60 से अधिक कॉर्पोरेट ब्रांडों की भागीदारी देखी गई। यह पुरस्कार उन कंपनियों को मान्यता देता है, जो अपनी ग्राहक सेवा रणनीति में ग्राहक फोकस और इनोवेशन के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती हैं। अंबुजा और एसीसी ने इस प्रतिस्पर्धी क्षेत्र में स्पष्ट विजेता बनकर ग्राहकों को केंद्र में रखने की अपनी नीति को एक बार फिर प्रमाणित किया है।

अजय कपूर, सीईओ-सीमेंट बिजनेस, अदाणी ग्रुप ने इस अवार्ड पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘दरअसल यह मान्यता असाधारण ग्राहक सेवा के माध्यम से ब्रांड निर्माण के प्रति हमारे समर्पण को रेखांकित करती है। यह हमारे ब्रांडों के बीच तालमेल का उदाहरण भी है, और साथ ही हमारी संपूर्ण बिक्री और मार्केटिंग संबंधी टीम के ग्राहक-केंद्रित प्रयासों को भी उजागर करता है।

यह हमारे भागीदारों और ग्राहकों को असाधारण अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस तरह ग्राहकों को केंद्र में रखने और इनोवेशन की दिशा में हमारे प्रयासों को स्वीकार करने के लिए हम जूरी पैनल और सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हैं।’’

इस प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ ग्राहक सेवा पुरस्कार के साथ, अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड ने ग्राहक संतुष्टि का उच्चतम स्तर प्रदान करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर साबित किया है।

 

Read also:- LIC का मुनाफा बढ़कर हुआ 13,762 करोड़, पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 4.5% बढ़ोत्तरी

Related Articles