Home » रजरप्पा में भैरवी व दामोदर नदियां उफनाईं, छिलका पुल के ऊपर बह रहा पानी

रजरप्पा में भैरवी व दामोदर नदियां उफनाईं, छिलका पुल के ऊपर बह रहा पानी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रामगढ़ : Bhairavi and Damodar rivers swelled in Rajrappa : अन्य राज्यों के साथ अब झारखंड में भी नदियां उफनाने लगी हैं। हालांकि औसत के कम बारिश हुई है। रामगढ़ जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर के समीप से होकर दो नदियां गुजरती हैं। एक भैरवी नदी और दूसरी दामोदर। इनदिनों दोनों नदियां ऊफान पर हैं। इन दिनों रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका मंदिर प्रक्षेत्र के दोनों नदियों दामोदर और भैरवी का जलस्तर बढ़ गया है।

Bhairavi and Damodar rivers swelled in Rajrappa :मंदिर न्यास समिति ने की तेज धार में नहीं जाने की अपील

दोनों नदियों के जल स्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। वहीं नदियों के पानी का बहाव तेज है। जलस्तर के बढ़ने के बाद के छिन्नमस्तिका मंदिर न्यास समिति ने लोगों से नदियों के तेज धार में नहीं जाने की अपील की है। गुरुवार देर शाम को हुई बारिश के बाद भैरवी नदी का पानी छिलका पुल से कई फ़ीट ऊपर बह रहा है। यही हालात दामोदर नदी का भी है। इस नी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है। यह स्थिति बनी रही तो दामोदर का पानी तांत्रिक घाट के पास पहुंच जाएगा।

Bhairavi and Damodar rivers swelled in Rajrappa :फूल व प्रसाद के दुकानों ने समेटी दुकानें

रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तका मंदिर के समीप दूर तक बड़ संख्या में फूल, प्रसाद और मनिहारी की दुकानें लगी रहती हैं। ये दुकानें नदी के किनारे तक लगाई जाती रही हैं। भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी के किनारे स्थित फूल प्रसाद और मनिहारी के दर्जनों दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें समेट ली हैं। दुकान बंद होने के कारण इनका दुकानदारी पूरी तरह से ठप है।

Related Articles