Home » मनोज बाजपेयी की नई फिल्म ‘भैया जी’ का पोस्टर लांच, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

मनोज बाजपेयी की नई फिल्म ‘भैया जी’ का पोस्टर लांच, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

by Rakesh Pandey
Bhaiya ji movie
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क : मनोज बाजपेयी का नाम उन चुनिंदा फिल्म कलाकारों में शुमार है, जो अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। (Bhaiya ji movie) मनोज बाजपेयी ‘द फैमिली मैन’,’सत्या’,’गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। मनोज ने बीते 30 साल से इतने दमदार रोल निभाए हैं कि उनकी एक्टिंग के लोग मुरीद हैं। वहीं, अब हाल ही में मनोज बाजपेयी की नई फिल्म का ऐलान हुआ है, जिसका नाम ‘भैया जी’ है।

इसके साथ ही इस फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है, जिसमें वो बेहद ही अलग लुक में दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा, फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी जानकारी दी गई है।

अलग अवतार में दिखेंगे मनोज (Bhaiya ji movie)

अभिनेता मनोज बाजपेयी बॉलीवुड में अलग-अलग किरदार निभाने के लिए मशहूर हैं। उनकी हर फिल्म पिछली फिल्म से अलग होती है। आज अभिनेता ने अपनी आगामी फिल्म ‘भैया जी’ के पोस्टर को साझा किया है। पोस्टर में मनोज ठेठ गांव वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं। मनोज धोती-कुर्ता और कोट पहन सड़क पर बैठे दिख रहे हैं। ‘भैया जी’ के लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने होंठों के बीच बीड़ी दबा रखा है।

सामने आए ‘भैयाजी’ के फर्स्ट लुक पोस्टर में आप देखेंगे कि मनोज गले में गमछा लपेटे, मुंह में बीड़ी लिए एकदम देसी अंदाज में दिख रहे हैं। उनका ये लुक बेहद खूंखांर दिख रहा है। मनोज का ये लुक देखकर हम अंदाजा लगा सकते हैं कि इस फिल्म में भी वह अपने लुक और किरदार से लोगों को खूब एंटरटेन करने वाले हैं।

मनोज ने शेयर किया पोस्टर

मनोज बाजपेयी ने अपने इस लुक का पोस्टर खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। मनोज बाजपेयी के इस फिल्म के ऐलान के बाद हर कोई उनकी फिल्म को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहा है। उन्होंने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘आ गए हैं वो।’ भैया जी के जरिए मनोज बतौर निर्माता अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। अभिनेता के साथ उनकी पत्नी शबाना रजा भी इस फिल्म की निर्माता होंगी।
फिल्म के संवाद और पटकथा दीपक किंगरानी ने लिखे हैं।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

इस पोस्टर को देखकर ही मनोज के फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, जहां अभिनेता ने पोस्टर के साथ-साथ फिल्म की टीजर के रिलीज डेट का भी खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार, 20 मार्च 2024 को ‘भैया जी’ फिल्म के टीजर को रिलीज किया जाएगा। ‘भैया जी’ 24 मई 2024 को आपके नजदीकी सिनेमा घरों में रिलीज होगी।

READ ALSO: रोजेदारों को नहीं लगेगी प्यास, सहरी-इफ्तारी में खाएं ये पांच फल

Related Articles