Home » Bharat Gaurav Train : सातों ज्योतिर्लिंग की यात्रा का मिलेगा अवसर, जानें किराया और शुरुआत की तारीख

Bharat Gaurav Train : सातों ज्योतिर्लिंग की यात्रा का मिलेगा अवसर, जानें किराया और शुरुआत की तारीख

आईआरसीटीसी ने सिखों के लिए 'गुरु कृपा यात्रा ट्रेन' की शुरुआत की है, जो 27 मई से 6 जून तक 7 दिनों की यात्रा होगी।

by Anurag Ranjan
Bharat Gaurav Train : सातों ज्योतिर्लिंग की यात्रा का मिलेगा अवसर, जानें किराया और शुरुआत की तारीख
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

फीचर डेस्क : अगर आप महाकाल सहित सातों ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना चाहते हैं, तो भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने आपके लिए शानदार अवसर प्रस्तुत किया है। आईआरसीटीसी ने सात ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए ‘भारत गौरव ट्रेन’ शुरू करने की योजना बनाई है, जो 12 मई 2025 से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेगी। यह यात्रा 12 रातों और 13 दिनों की होगी।

यह ट्रेन दिल्ली से चलकर सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर (नासिक), उज्जैन (महाकालेश्वर), ओंकारेश्वर, भड़केश्वर, रामेश्वरम सहित अन्य धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराएगी। ट्रेन में विभिन्न श्रेणियों के कोच होंगे, जिनमें प्रथम श्रेणी (एसी), द्वितीय श्रेणी (एसी 2-टियर) और सामान्य श्रेणी (स्लीपर) शामिल हैं। यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी भोजन और आवास की सुविधा भी प्रदान करेगा।

ये है किराया

किराये की बात करें तो सामान्य श्रेणी के टिकट का मूल्य 27,455 रुपये, द्वितीय श्रेणी का 38,975 रुपये और प्रथम श्रेणी का 51,365 रुपये होगा। यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु सोमनाथ के ऐतिहासिक मंदिर से लेकर रामेश्वरम के समुद्र तटों तक का दर्शन करेंगे। इसके साथ ही उज्जैन के महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर जैसे धार्मिक स्थलों का आध्यात्मिक अनुभव भी प्राप्त करेंगे।

सिखों के लिए ‘गुरु कृपा यात्रा ट्रेन’ की शुरुआत

इसके अलावा, आईआरसीटीसी ने सिखों के लिए ‘गुरु कृपा यात्रा ट्रेन’ की शुरुआत की है, जो 27 मई से 6 जून तक 7 दिनों की यात्रा होगी। यह ट्रेन श्रद्धालुओं को विभिन्न गुरुद्वारों जैसे पटना साहिब और गुरुद्वारा शीतल कुंड साहिब की यात्रा कराएगी।

Read Also: Jamshedpur Ramnavami: शोभायात्रा के दौरान बजरंग अखाड़ा समिति व बाहरी युवकों में टकराव

Related Articles