भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात मार्च महीने में घटित हुई थी, जिसकी जानकारी अब सामने आई है। मृतक की पहचान प्रवीण के रूप में हुई है, जबकि आरोपी महिला का नाम रवीना है।
आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद बनाई हत्या की योजना
रिपोर्ट्स के अनुसार, रवीना और प्रवीण की शादी वर्ष 2017 में हुई थी और दोनों का छह वर्षीय बेटा भी है। करीब दो साल पहले रवीना की दोस्ती सुरेश नामक युवक से हुई थी, जो यूट्यूब पर वीडियो बनाता था। दोनों ने साथ मिलकर वीडियो बनाने शुरू किए। इसी बात को लेकर पति प्रवीण नाराज था।
बताया जा रहा है कि 25 मार्च को जब प्रवीण शाम को घर लौटा, तो उसने रवीना और सुरेश को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसके बाद पति-पत्नी के बीच तीखी बहस हुई।
हत्या कर शव को नाले में फेंका
रात को रवीना और सुरेश ने मिलकर प्रवीण की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद जब परिवार के लोगों ने प्रवीण के बारे में पूछताछ की, तो रवीना ने अनभिज्ञता जाहिर की। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, रवीना और सुरेश ने प्रवीण का शव एक दोपहिया वाहन पर ले जाकर शहर से बाहर एक नाले में फेंक दिया।
शराब पीने का आदी था प्रवीण
तीन दिन बाद जब प्रवीण की लाश सड़ी-गली हालत में मिली, तो परिवार द्वारा दर्ज कराई गई गुमशुदगी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। परिवार वालों ने बताया कि प्रवीण शराब पीने का आदी था और उसकी आय का कोई मुख्य साधन भी नहीं था, वहीं रवीना की यूट्यूब से आमदनी होने लगी थी।
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
सीसीटीवी फुटेज में रवीना और सुरेश को प्रवीण का शव बाइक पर ले जाते हुए देखा गया है। इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और रवीना को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि सुरेश फिलहाल फरार है।
पुलिस कर रही है गहन जांच – आरोपी प्रेमी की तलाश जारी
भिवानी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और सुरेश की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। मामले की जांच जारी है और पुलिस अन्य साक्ष्यों को भी खंगाल रही है।