Home » Insurance Premium Payment : बीमा प्रीमियम पेमेंट को लेकर बड़ा बदलाव, 1 मार्च से होगा लागू

Insurance Premium Payment : बीमा प्रीमियम पेमेंट को लेकर बड़ा बदलाव, 1 मार्च से होगा लागू

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : बीमा प्रीमियम पेमेंट को लेकर अब एक बड़ा बदलाव हो रहा है। बीमा कंपनियों में आगामी 1 मार्च से ‘Bema- ASBA’ सुविधा शुरू की जाएगी। इस सुविधा के अंतर्गत पॉलिसीधारक अपने बैंक अकाउंट में प्रीमियम राशि को ब्लॉक कर सकेंगे। यह प्रीमियम राशि केवल तभी कटेगी, जब पॉलिसी जारी हो जाएगी।

कंपनियां कर सकेंगी UPI (OTM) का उपयोग

बीमा रेगुलेटरी अथॉरिटी (इरडा) ने लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को आगामी 1 मार्च से ‘Bema- ASBA’ सुविधा शुरू करने का निर्देश दिया है। इसके तहत पॉलिसीधारक अपने बैंक खाते में प्रीमियम राशि को ब्लॉक कर पाएंगे। यह प्रीमियम राशि केवल तभी कटेगी, जब पॉलिसी जारी हो जाएगी। बीमा प्रीमियम के लेन-देन को आसान और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से कंपनियों को UPI वन टाइम मैंडेट (UPI-OTM) का उपयोग करने की अनुमति प्रदान की गई है। इस सुविधा को ‘Bema- ASBA’ नाम दिया गया है।

शेयर मार्केट की इस सुविधा की तरह है, ‘Bima- ASBA’

बीमा- एएसबीए के माध्यम से ग्राहक बीमा प्रीमियम पेमेंट के लिए अपने बैंक अकाउंट में धनराशि को ब्लॉक कर सकते हैं। इससे खाते में धनराशि उपलब्ध रहना सुनिश्चित किया जाता है, लेकिन पेमेंट बाद में काटा जाता है। बीमा कंपनियों को यह सुविधा जीवन और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसीयों के लिए अनिवार्य रूप से प्रदान करनी होगी।

इस सुविधा को शेयर मार्केट में मौजूदा, आईपीओ के नियम से जोड़कर देखा जा सकता है। यह IPO से बिल्कुल समान है। जिस तरह शेयर मार्केट में आईपीओ के लिए आवेदन देते समय, धनराशि ब्लॉक किए जाने का प्रावधान है, इसी तरह इसमें भी होगा। आईपीओ में ब्लाॅक की गई धनराशि तभी कटती है, जब आईपीओ का आवंटन किया जाता है।

Read Also- Kanpur Restaurants : कानपुर में रेस्टोरेंट की गंदगी ने किया हैरान, खाद्य विभाग ने किचन को किया सील

Related Articles