Home » Big News for KU Students: छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर : केयू में सीयूईटी के अलावा चांसलर पाेर्टल के जरिए भी हाेगा यूजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकन, छात्र 29 जून से भर सकेंगे ऑनलाईन आवेदन, जानिए क्याें शुरू करनी पड़ी नामांकन की दोहरी प्रक्रिया

Big News for KU Students: छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर : केयू में सीयूईटी के अलावा चांसलर पाेर्टल के जरिए भी हाेगा यूजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकन, छात्र 29 जून से भर सकेंगे ऑनलाईन आवेदन, जानिए क्याें शुरू करनी पड़ी नामांकन की दोहरी प्रक्रिया

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में सत्र 2023-27 चार साल की यूजी सेमेस्टर वन में नामांकन काे लेकर छात्राें काे बड़ी राहत दी है। विवि ने सीयूईटी के इतर चांसलर पाेर्टल के जरिए भी नामांकन लेने की अधिसूचना जारी करते हुए। इसके लिए आवेदन करने की तिथि तय कर दी है। जारी अधिसूचना के तहत आवेदन की प्रक्रिया 29 जून से शुरू हाेगी। छात्र चांसलर पोर्टल में जाकर 29 जून से 12 जुलाई तक ऑनलाईन फार्म भर सकेंगे।

वैसे विद्यार्थी को भी आवेदन करने का अवसर दिया गया है जो सीयूईटी की परीक्षा में शामिल नहीं हुए है। ऑनलाइन नामांकन शुल्क 200 रुपए निर्धारित की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसडब्लयू डॉ एससी दास ने कहा कि सभी विद्यार्थी जो सीयूईटी की परीक्षा में शामिल हुए हो या नहीं भी हुए हैं वे चांसलर पाेर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

सीयूईटी परीक्षा में शामिल छात्राें के लिए यह आप्शनल हाेगा। अर्थात वे अगर इस प्रक्रिया में शामिल हाेना चाहेंगे ताे हाे सकते हैं और नहीं हाेना चाहते हैं ताे उनपर काेई असर नहीं हाेगा। विवि की ओर से कहा कि सभी कॉलेज नामांकन समिति का गठन कर नामांकन प्रक्रिया आरंभ करें। योग्य विद्यार्थियों का दस्तावेज सत्यापन के उपरांत ही महाविद्यालय स्तर से संबंधित विद्यार्थियों का नामांकन लेंगे।

साथ ही सभी विद्यार्थी अपने संबंधित बैंक चालान के माध्यम से ही विद्यार्थियों से निर्धारित नामांकन शुल्क प्राप्त करना सुनश्चित करेंगे। प्रथम मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 17 जुलाई को संबंधित कॉलेज की वेबसाइट पर कर दिया जाएगा।

इस लिए शुरू हुई चांसलर पाेर्टल के जरिए नामांकन लेने की प्रक्रिया :

विदित हाे कि पहले विवि ने सिर्फ सीयूईटी के जरिए ही स्नातक नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने की घाेषणा की थी। लेकिन बड़ी संख्या में छात्र जानकारी के आभाव में सीयूईटी के लिए आवेदन नहीं कर पाए। एेसे में लगातार चांसलर पाेर्टल के जरिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की मांग उठ रही थी। राज्य के कई विवि ने पहले ही यह प्रक्रिया शुरू कर दी थी।

जिसकी वजह से केयू पर भी इसका दबाव था। इसे देखते हुए ही विवि ने सीयूईटी के अलावा चांसलर पाेर्टल के जरिए भी नामांकन लेने की प्रक्रिया शुरू की।

 नामांकन प्रक्रिया की तिथि
:: ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 29 जून से 12 जुलाई
:: प्रथम मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 17 जुलाई
:: शिकायत एवं आपत्ति की तिथि 13 से 14 जुलाई
:: प्रथम सूची से नामांकन 18 जुलाई से 25 जुलाई तक
:: सेकेंड मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 26 जुलाई
:: सेकेंट मेरिट लिस्ट का नामांकन 26 जुलाई से 31 जुलाई
:: थर्ड मेरिट लिस्ट 1 अगस्त
:: कक्षा आरंभ 7 अगस्त

Related Articles