Home » Sambhal Violence :  संभल हिंसा में पुलिस का बड़ा एक्शन, सपा सांसद के मोहल्ले में 20 मकानों की तलाशी

Sambhal Violence :  संभल हिंसा में पुलिस का बड़ा एक्शन, सपा सांसद के मोहल्ले में 20 मकानों की तलाशी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

संभल : यूपी के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में शामिल सभी उपद्रवियों और उनके मकानों को चिह्नित किया जा रहा है, ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके। संवेदनशील इलाकों में पुलिस सर्च अभियान चला रही है। सपा सांसद के मोहल्ले में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन यहां से पुलिस को न कोई आरोपी मिला और ना ही कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ।

मोहल्ले में चलाया गया सर्च अभियान

संभल के जामा मस्जिद में हुई हिंसा के मामले में पुलिस तेजी से उपद्रवियों पर कार्रवाई करने में जुटी है। बुधवार को भी पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया गया। सपा सांसद जियाउर्रहमान के मोहल्ला दीपासराय के 20 मकानों की तलाशी ली गई। इन मकानों से पुलिस को कोई भी आरोपी नहीं मिला। कोई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद नहीं हुई है। इससे पहले सोमवार को तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने दो तमंचे और स्मैक बरामद किए थे। यह सर्च अभियान भी मोहल्ला दीपासराय के ही 13 मकानों में चलाया गया था, जिसमें एक महिला समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी भी की गई थी।

जानिए पूरा मामला

संभल के जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा करते हुए, 24 नवंबर को एडवोकेट कमिश्नर के नेतृत्व में सर्वे किया जा रहा था, तब वहां भीड़ ने हिंसक विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया था। भीड़ द्वारा सर्वे कर रहे अधिकारियों और पुलिस पर भी पत्थरबाजी और गोलीबारी की गई। कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। इस हिंसा में गोली चलने से चार लोगों की मौत भी हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने फोटो और वीडियो के माध्यम से आरोपियों की पहचान कर, उनके पोस्टर जारी किए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है।

Read Also- Sambhal Violence : संभल हिंसा मामले में पुलिस की तेज हुई कार्यवाही, मकानों में लगे ताले

Related Articles