Home » Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों पर अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन, 5 को किया ढेर, 1000 को घेरा

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों पर अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन, 5 को किया ढेर, 1000 को घेरा

सुरक्षा बलों की ओर से संयुक्त रूप से चलाए जा रहे बड़े ऑपरेशन में छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र से आए कुल 20,000 से अधिक सुरक्षाबल के जवानों को तैनात किया गया हैं।

by Rakesh Pandey
chattisgarh-naxalite-encounter
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया है। इस कार्रवाई में 1000 से अधिक नक्सलियों को घेर लिया गया है, जबकि अब तक 5 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराने में सुरक्षा बल के जवान सफल रहे हैं। यह संयुक्त अभियान बीजापुर की अंतरराज्यीय सीमा पर करेगुट्टा की पहाड़ियों में चलाया जा रहा है।

सुबह-सुबह हुई मुठभेड़, 5 नक्सलियों को मार गिराया

सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम, जिसमें सीआरपीएफ, कोबरा कमांडो, राज्य पुलिस और अन्य बलों के जवान शामिल थे, शुक्रवार सुबह नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इस दौरान करेगुट्टा के जंगलों में नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया।

20,000 जवानों ने की घेराबंदी, फंसे 1000 से ज्यादा नक्सली

सूत्रों के अनुसार, इस बड़े ऑपरेशन में छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र से आए कुल 20,000 से अधिक सुरक्षाबल के जवानों को तैनात किया गया हैं। ऑपरेशन का मकसद बीजापुर और उससे सटे इलाकों में सक्रिय नक्सलियों के बड़े ठिकानों को ध्वस्त करना है। यह अब तक का सबसे वृहद और रणनीतिक अभियान माना जा रहा है।

12 नक्सली ठिकाने ध्वस्त, बंकर जैसे स्ट्रक्चर भी मिले

इससे पहले सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने 12 नक्सली ठिकानों का पता लगाकर उन्हें नष्ट कर दिया। इनमें एक 160 वर्ग फीट का बंकरनुमा कमरा भी था, जिसे कंक्रीट स्लैब से बनाया गया था। इस बंकर से 6 सोलर प्लेट, 2 नक्सली वर्दियां, 2 छत पंखे और अन्य सामग्री बरामद की गई है।

ऑपरेशन की कमान कोबरा बटालियन ने संभाली

यह ऑपरेशन CRPF की स्पेशल यूनिट कोबरा (Commando Battalion for Resolute Action) की 208वीं बटालियन के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। ऑपरेशन की शुरुआत जीदपल्ली शिविर से की गई थी। अधिकारियों के अनुसार, अभियान अभी भी जारी है और किसी भी नक्सली गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Read Also- West Bengal border news : सिलीगुड़ी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से रह रहे नौ बांग्लादेशी गिरफ्तार

Related Articles