पटना : बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार सुबह हुए दिन दहाड़े हत्याकांड (Chandan Mishra Murder) ने राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को पटना के पारस अस्पताल में पांच हमलावरों ने घेरकर गोलियों से भून दिया। इस हमले में चंदन मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
यह वारदात सुबह करीब 7 बजे की है और अस्पताल जैसी सुरक्षित जगह पर घुसकर हत्या कर देना, सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। मृतक चंदन मिश्रा बक्सर जिले का निवासी था और पैरोल पर बाहर था।
शूटर की पहचान: खुद को बताता है ‘बादशाह’
इस मामले में पुलिस ने अब तक कई लोगों को हिरासत में लिया है। एक मुख्य शूटर की पहचान भी की गई है, जो खुद को ‘बादशाह’ बताता है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त प्रयासों से दो शूटरों की पहचान हुई है—एक बोरिंग रोड क्षेत्र से और दूसरा फुलवारी शरीफ इलाके से। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने घटना में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर ली है और पटना के विभिन्न इलाकों में सघन छापेमारी जारी है।
Chandan Mishra Murder : पुलिस बोली जल्द होगी गिरफ्तारी
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा, “तकनीकी और मानव खुफिया स्रोतों से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस जल्द सभी हत्यारों को गिरफ्तार कर लेगी। यह पूरी घटना एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा थी और इसमें अस्पताल के आंतरिक कर्मचारियों की मिलीभगत की भी जांच की जा रही है।”
कौन था चंदन मिश्रा?
चंदन मिश्रा बक्सर जिले का कुख्यात अपराधी था। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे। फिलहाल वह एक सर्जरी के लिए बेउर जेल से पैरोल पर बाहर आया हुआ था। ऑपरेशन सफल होने के बाद, वह अगले दिन वापस जेल जाने वाला था, लेकिन उससे पहले ही उसकी हत्या (Chandan Mishra Murder) कर दी गई।