Home » Bihar में फर्जी थाना खोलकर 500 लोगों से नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, मास्टरमाइंड परिवार सहित फरार

Bihar में फर्जी थाना खोलकर 500 लोगों से नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, मास्टरमाइंड परिवार सहित फरार

पीड़ितों का कहना है कि ये ठगी करीब एक साल से चल रही थी। लेकिन, स्थानीय थाना को भनक तक नहीं लगी।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले से एक और ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक ठग ने फर्जी थाना खोलकर बेरोजगार युवक-युवतियों से सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी कर डाली। कसबा इलाके के नेमा टोला निवासी राहुल कुमार नामक युवक ने खुद को ग्राम रक्षा दल का अधिकारी बताकर करीब 500 से ज्यादा युवाओं को सिपाही और चौकीदार बनाने का सपना दिखाया।

जानकारी के अनुसार, राहुल कुमार ने बाकायदा फर्जी वर्दी, फर्जी आईडी कार्ड और चालान रसीदें बनवाकर युवाओं को पुलिस की तरह ड्यूटी पर लगाया। युवाओं से 10-10 हजार रुपये की वसूली कर उन्हें नौकरी पर रखे जाने का भरोसा दिया गया। कुछ ने तो ब्याज पर कर्ज लेकर पैसे भी दिए।
राहुल कुमार ने युवाओं को अलग-अलग इलाकों में फर्जी गश्ती दल में तैनात किया और उनसे वाहन चालकों से चालान वसूल करवाए। एक फर्जी चालान पर अगर 1000 रुपये वसूले जाते, तो 200 रुपये नौकरी पाने वाले को दिए जाते और बाकी रकम राहुल रखता था।

एक साल से चल रहा था ठगी का खेल

पीड़ितों का कहना है कि ये ठगी करीब एक साल से चल रही थी। लेकिन, स्थानीय थाना को भनक तक नहीं लगी। जैसे ही ठगे गए युवक-युवतियों को शक हुआ और वे असली थाना पहुंचे, तब जाकर सच्चाई सामने आई। इसके बाद जब पीड़ित राहुल के घर पहुंचे तो पता चला कि वह परिवार सहित फरार हो चुका है।

कसबा थाना प्रभारी अजय कुमार अजनवी ने बताया कि, पीड़ितों द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है, जिसमें राहुल कुमार पर ग्राम रक्षा दल और दलपति की फर्जी नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप लगाया गया है। मामले की जांच जारी है।

Related Articles