पटना/बेतिया : बिहार के बेतिया जिले में बुधवार देर रात कबाड़ कारोबारी मो. गुलाब (45) की गोलियों से हत्या के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर शव रखकर प्रदर्शन किया और आरोपी के घर पर हमला कर वाहनों में आग लगा दी। पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर भेजना पड़ा।
Bihar Crime News : मझौलिया चौक पर वारदात, सिर और सीने में मारी गई गोली
घटना सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया चौक की है, जहां बुधवार शाम लगभग 8 बजे मो. गुलाब अपनी कबाड़ की दुकान बंद कर बाहर बैठे थे। इसी दौरान अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारी—सिर, गर्दन और सीने में। गंभीर हालत में उन्हें बैरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
हत्या के बाद भीड़ ने किया प्रदर्शन, आरोपी के घर पर हमला
हत्या की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मझौलिया चौक पर जमा हो गए। आक्रोशित लोगों ने मो. गुलाब के शव को NH पर रखकर यातायात बाधित किया। प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने आरोपी पंचायत समिति सदस्य (पंसस) तुफैल अहमद के घर पर हमला कर दिया। घर के बाहर खड़ी दो कार और दो बाइक में आग लगा दी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी से बवाल हुआ शांत
स्थिति को काबू में करने के लिए मौके पर सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, नगर एएसपी-1 सुरेश कुमार, डीएसपी-2 विनीता सिन्हा सहित कई थानों की पुलिस तैनात की गई। बाद में एसएसपी सुशील कुमार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को शांत करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने पुलिस के साथ भी दुर्व्यवहार किया।
Bihar Crime News : परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, FIR नहीं दर्ज करने का दावा
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना से पहले मारपीट की शिकायत सदर थाना में की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजन का कहना है कि आरोपी तुफैल अहमद और थाने के अधिकारियों के बीच करीबी संबंध हैं, जिसके कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई।
हत्या के पीछे बच्चों के विवाद की बात, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
एसएसपी सुशील कुमार ने पुष्टि की कि मो. गुलाब की हत्या गोलियों से की गई है। प्रारंभिक जांच में बच्चों के आपसी विवाद को हत्या की वजह बताया जा रहा है। पुलिस CCTV फुटेज की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का दावा किया गया है।
Read Also-Chaibasa News: गिडीमुंडी जंगल में अज्ञात व्यक्ति की हत्या, गला रेतकर मारने की आशंका