Home » बिहटा IIT में हैदराबाद के छात्र ने की आत्महत्या, कैंपस भवन के 7वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान

बिहटा IIT में हैदराबाद के छात्र ने की आत्महत्या, कैंपस भवन के 7वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान

कैंपस के छात्रों के अनुसार मंगलवार को राहुल लावरी ने पहले अपना हाथ काटा और उसके बाद आईआईटी कैंपस के एक भवन के 7वीं मंजिल से नीचे कूद गया।

by Rakesh Pandey
dead body patna
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: बिहार के पटना में आत्महत्या का मामला सामने आया है। बिहटा आईआईटी के छात्र ने अपनी जान दे दी। मृतक छात्र की पहचान हैदराबाद निवासी राहुल लावरी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम और आईआईटी बिहटा के निदेशक प्रो टीएन सिंह भी मौके पर पहुंचे।

सातवीं मंजिल से लगायी छलांग:

जानकारी के अनुसार राहुल लावरी आईआईटी पटना कैंपस में कंप्यूटर एंड मैथमेटिक्स डिपार्मेंट में थर्ड ईयर का छात्र था। कैंपस के छात्रों के अनुसार मंगलवार को राहुल लावरी ने पहले अपना हाथ काटा और उसके बाद आईआईटी कैंपस के एक भवन के 7वीं मंजिल से नीचे कूद गया।

क्यों की आत्महत्या?:

स्थानीय छात्र और लोगों ने तत्काल उसे इलाज के लिए बिहटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि घटना को लेकर आईआईटी प्रशासन अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। घटना के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

बिहटा आईआईटी छात्र, रितु प्रण ने कहा कि राहुल काफी अच्छा और हंसमुख लड़का था। पढ़ने में भी काफी अच्छा था। सुबह में जब हम लोग अखबार लाने गए तब देखा कि आईआईटी हॉस्टल के छत से राहुल कूद गया। खून से लथपथ था। हमलोग अस्पताल लेकर गए लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

एफएसएल की टीम कर रही जांच:

फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद दानापुर डीएसपी टू पंकज मिश्रा, पटना FSL की टीम मौके पर पहुंची है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कॉलेज कैंपस में बने अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं है। लापरवाही के कारण उसकी जान चली गयी।

एकेडमिक प्रेशर का आरोप:

कुछ छात्रों ने बताया कि एकेडमिक प्रेशर के कारण यह घटना हुई है। इस बार सेमेस्टर में व सिलेबस में भी काफी बदलाव हुआ है, जिसको लेकर यह घटना हो सकती है। हालांकि कॉलेज प्रशासन की ओर से इस घटना को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है। आईआईटी थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

Read Also- BJP : भाजपा ने इस आवास को ढहाने के मामले में हेमंत सरकार पर बोला हमला, उठाए सवाल

Related Articles