Home » जमशेदपुर में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दिव्यांगों को मिली इलेक्ट्रॉनिक ट्राई साइकिल, कार्यक्रम में उमड़ी भीड़

जमशेदपुर में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दिव्यांगों को मिली इलेक्ट्रॉनिक ट्राई साइकिल, कार्यक्रम में उमड़ी भीड़

by Mujtaba Haider Rizvi
Birsa Munda Jayanti, Jharkhand, Jamshedpur Event, Divyang Tricycle Distribution, Electronic Tricycle
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बिरसा मुंडा टाउन हॉल में भव्य समारोह का आयोजन हुआ। जिला प्रशासन की ओर से इस मौके पर दिव्यांगजनों के बीच इलेक्ट्रॉनिक ट्राई साइकिल का वितरण किया गया।

इलेक्ट्रॉनिक ट्राई साइकिल पाने वाले लाभुक विपिन दास ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह साइकिल बिना पैडल के चलती है, जिससे उन्हें किसी तरह की मेहनत नहीं करनी होगी। उन्होंने सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि गरीबों के हित में बिजली की 200 यूनिट फ्री जैसी पहल काफी राहत देने वाली है।

विपिन दास ने बताया कि उनका चयन आंगनबाड़ी सेविका की मदद से हुआ था। उनकी इच्छा है कि जिले के हर दिव्यांग को ऐसी ट्राई साइकिल मिले, जिससे उनका जीवन आसान हो सके।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय उपस्थित रहे। जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि स्थापना दिवस और भगवान बिरसा मुंडा जयंती झारखंड की अस्मिता से जुड़े महत्वपूर्ण अवसर हैं। इसी कड़ी में परिसंपत्तियों का वितरण किया गया और पांच दिव्यांगों को इलेक्ट्रॉनिक ट्राई साइकिल प्रदान की गई।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित नाटक रहा, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

Read Also: Jamshedpur Crime News : जुगसलाई में अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने स्कूटी से बरामद किए 5 जिंदा कारतूस

Related Articles