RANCHI: झारखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह भ्रष्टाचार के मुद्दे पर झूठे आरोप लगा रही है और अफसरों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने शासनकाल में भ्रष्टाचार की गंगा बहाई और अब वही पार्टी भ्रष्टाचार पर बयानबाजी कर रही है।
रघुवर के शासनकाल में हुए घोटालों पर अंकुश
कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी कहा कि महागठबंधन सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम उठाए हैं और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के शासनकाल में हुए घोटालों पर अंकुश लगाया है। सोनाल शांति ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं की आदत बन चुकी है कि वे झूठे आंकड़े पेश करके सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं।
सोनाल शांति ने यह भी खुलासा किया कि बीजेपी नेता झारखंड में जमीन घोटाले में आरोपी लोगों को वित्त मंत्री से मिलवाते हैं और गुपचुप तरीके से डील करते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचारियों का समर्थन करती है और यह उनकी परंपरा बन चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भी तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब ये नेता भ्रष्टाचारियों को अपना सम्मान देते है तो दूसरों को भ्रष्टाचार पर ज्ञान देने का नैतिक अधिकार नहीं बनता।
सरकार कर रही भ्रष्टाचार पर कार्रवाई
कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी कहा कि महागठबंधन सरकार ने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एसीबी और अन्य एजेंसियों के जरिए कार्रवाई जारी रखी है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने हजारों स्कूलों को बंद किया था, जबकि वर्तमान सरकार छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में सफल रही है। बीजेपी को आरोप लगाने की बजाय झारखंड के विकास पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

