Home » RANCHI NEWS: भाजपा ने सूर्या हांसदा कथित हत्या मामले की जांच के लिए गठित की टीम 

RANCHI NEWS: भाजपा ने सूर्या हांसदा कथित हत्या मामले की जांच के लिए गठित की टीम 

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI : सूर्या हांसदा की कथित पुलिस मुठभेड़ (एनकाउंटर) को लेकर झारखंड की राजनीति गर्मा गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मामले की जांच के लिए सात सदस्यीय टीम का गठन किया है। पार्टी का कहना है कि यह एनकाउंटर नहीं बल्कि एक सुनियोजित हत्या थी और इसकी वास्तविकता सामने लाना जरूरी है।

गोड्डा जिले में हुई इस घटना की विस्तृत जानकारी लेने के लिए गठित यह टीम 17 अगस्त को घटना स्थल का दौरा करेगी। जांच दल सूर्या हांसदा के परिजनों से मुलाकात कर पूरे प्रकरण की जानकारी जुटाएगा और पार्टी नेतृत्व को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगा। भाजपा का मानना है कि इस घटना को लेकर कई प्रश्न अनुत्तरित हैं, जिनका जवाब जनता जानना चाहती है।

गठित जांच टीम में कई वरिष्ठ और अनुभवी नेता शामिल किए गए हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक भानू प्रताप शाही, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, पूर्व विधायक अमित मंडल, पूर्व विधायक रणधीर सिंह एवं अनिता सोरेन शामिल हैं। भाजपा ने सरकार से घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Comment